MS Dhoni: IPL 2023 में माही यानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का जलवा बरकरार है लेकिन लगातार ये बातें कही जा रही है कि क्या ये धोनी का आखिरी IPL है. कई दिग्गजों ने तो इस पर दावा भी कर दिया है. लेकिन इसका असल जवाब तो माही ही दे सकते हैं. हालांकि, फैन्स बिलकुल नहीं चाहते है कि, माही क्रिकेट और IPL छोड़ें. महेंद्र सिंह धोनी ने IPL में 16 सालों में जहां चेन्नई को चार बार चैंपियंस बनाया वहीं, नए-नए खिलाड़ियों को इस तरह से तराशा है कि, एक खिलाड़ी मैच वीनिंग प्लेयर बन सकता है. IPL की बात करें तो इस टूर्नामेंट में माही का क्रेज बहुत ही अनोखा है और उनके रिकॉर्ड्स शायद ही टूटनेवाले हैं. चलिए आज हम धोनी की उन रिकॉर्ड्स की बात करते हैं. जो शायद ही कोई अपने नाम कर पाएगा.

IPL में MS Dhoni का कप्तानी में रिकॉर्ड

एमएस धोनी के नाम IPL में सबसे ज्यादा बार कप्तानी करने का रिकॉर्ड तो है ही साथ ही सबसे ज्यादा कप्तानी में जीतने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आईपीएल में धोनी ने अबतक 221 मैचों में कप्तानी की है.और बतौर कप्तान माही ने 129 मैचों में टीम को जीत दिलाई है. बतौर कप्तान उनके जीत का प्रतिशत 58.37 रहा है. धोनी से ठीक पीछे रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 152 मैचों में 83 मैच जीते हैं.

यह भी पढ़ेंः IPL Updates: रोहित शर्मा ने अपने नाम किया आईपीएल का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, फैंस को भी नहीं होगा यकीन

विकेटकीपिंग में धोनी का रिकॉर्ड

विकेटकीपिंग को लेकर जब बात होती है तो एमएस धोनी का नाम आना लाजमी है. जो विकेट के पीछे खड़े होकर कई मैचों का रुख मोड़ा है. वहीं IPL में सबसे सफल विकेटकीपर का रिकॉर्ड भी महेंद्र सिंह के नाम ही दर्ज है. बतौर विकेटकीपर माही ने आईपीएल के 235 इनिंग में 117 बार बल्लेबाज को आउट किया है. माही के 137 कैच पकड़ा है और 40 बार स्टंपिंग की है. माही के बाद दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का आता है, जिन्होंने बतौर विकेटकीपर 166 बल्लेबाजों को आउट किया है.

यह भी पढ़ेंः IPL Records: आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना लगभग है नामुमकिन

DRS में गजब का रिकॉर्ड

क्रिकेट में डीआरएस का मतलब वैसे तो ‘डिसीजन रिव्यू सिस्टम’ है, लेकिन जब धोनी मैदान में होते हैं, तो इसका नाम ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ कहा जाता है. DRS लेने की बात होती है तो खिलाड़ी विकेटकीपर की ओर इशारा करते हैं और पूछते हैं. लेकिन धोनी के फैसले का इंतजार किया जाता है क्योंकि माही रिव्यू लेने में सबसे ज्यादा सफल साबित हुए हैं. आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी द्वारा लिए डीआरएस का सक्सेस रेट 85.71 प्रतिशत रहा है.

IPL में धोनी ने नंबर-3 से लेकर नंबर-7 तक यानी अलग-अलग बैटिंग ऑर्डर पर आकर बल्लेबाजी की है. लेकिन इससे भी दिलचस्प बात ये है कि इन सभी बैटिंग ऑर्डर पर आकर धोनी ने फिफ्टी जड़ा है. यह कारनाम करने वाले IPL इतिहास में धोनी इकलौते खिलाड़ी हैं.