IPL Updates: टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल के इतिहास में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा के इस शर्मनाक रिकॉर्ड को जानकर उनके फैंस को भी यकीन नहीं होगा. एक बल्लेबाज के लिए क्रिकेट में सबसे शर्मनाक बात होती है शून्य पर आउट होना. पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में रोहित शर्मा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे. इस मैच में रोहित शर्मा जीरो के स्कोर पर आउट हुए.

यह भी पढ़ें: IPL 2023:आईपीएल में नेट बॉलर्स को कितनी मिलती है फीस? जानकर रह जाएंगे आप हैरान

रोहित शर्मा के नाम आईपीएल के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यह 15वीं बार थी जब रोहित शर्मा जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटे. रोहित शर्मा के अलावा सुनील नरेन, मनदीप सिंह और दिनेश कार्तिक भी आईपीएल में 15-15 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. रोहित शर्मा को पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज ऋषि धवन ने शून्य के स्कोर पर मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच आउट कर पवेलियन लौटा दिया.

यह भी पढ़ेंः IPL Records: किस बल्लेबाज ने लगाया है आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा शतक, देखें पूरी लिस्ट

फैंस को भी नहीं होगा यकीन

आईपीएल इतिहास में अंबाती रायुडू 14 बार शून्य पर आउट होकर दूसरे स्थान पर काबिज हैं. पीयूष चावला, हरभजन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे और मनीष पांडे 13 बार शून्य पर आउट होने के बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. आपको बता दें की आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया.

यह भी पढ़ेंः IPL Records: आईपीएल में किन गेंदबाजों की एक पारी में हुई खूब कुटाई, देखें लिस्ट

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ‘जीरो’ पर आउट होने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

  1. रोहित शर्मा – 15
  2. सुनील नरेन – 15
  3. मंदीप सिंह – 15
  4. दिनेश कार्तिक – 15
  5. अंबाती रायडू – 14
  6. पीयूष चावल – 13
  7. हरभजन सिंह – 13
  8. ग्लेन मैक्सवेल – 13
  9. पार्थिव पटेल – 13
  10. अजिंक्य रहाणे – 13