Most wickets by Indian pacers in India: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तीसरे टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस मैच की पहली पारी में उमेश ने तीन विकेट चटकाए. तीन विकेटों की बदौलत उमेश ने भारत में अपने 100 टेस्ट विकेट (Umesh Yadav completes 100 Test wickets in India) पूरे कर लिए. वह भारत में 100 टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज हैं. आइए जानते हैं कि उमेश के अलावा और कौन से भारतीय पेसर्स ने भारत में 100 से अधिक विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें: Matthew Kuhnemann Stats: बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन के इंटरनेशनल और घरेलू आंकड़े देखें

भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज (Most wickets by Indian pacers in India)

कपिल देव

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव का है. कपिल ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में कुल 219 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 131 मैचों में 434 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें: ICC T20 World Cup 2024: ICC T20 World Cup 2024 के लिए 8 टीमों को मिली है डायरेक्ट एंट्री

जवागल श्रीनाथ

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है 90 के दशक के मशहूर तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का. श्रीनाथ की गिनती अपने समय के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती थी. श्रीनाथ ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में कुल 108 विकेट लिए हैं. वहीं अगर उनकी टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 67 मैचों में 236 विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 All captain list: आईपीएल 2023 की सभी टीमों के कप्तान की देखें लिस्ट, शामिल हुए हैं कुछ नए नाम

जहीर खान

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. जहीर ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में कुल 104 विकेट लिए हैं. जहीर 2011 विश्व कप विजेता टीम के अहम हिस्सा थे. जहीर ने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 92 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 311 विकेट अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं एडन मार्करम? सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान

इशांत शर्मा

इस लिस्ट में चौथा नाम ईशांत शर्मा का आता है. इशांत ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में कुल 104 विकेट लिए हैं. ईशांत टेस्ट क्रिकेट में इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में आते हैं. बात करें उनके टेस्ट करियर की तो उन्होंने 105 मैचों में 311 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें: WPL Sponsor: TATA के हाथ लगा WPL का भी टाइटल स्पॉन्सरशिप, 2022 में मिला था IPL

उमेश यादव

इस लिस्ट में सबसे आखिरी में उमेश यादव का नाम आता है. उमेश ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में कुल 101 विकेट लिए हैं. भारतीय सरजमीं पर उमेश यादव का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. उमेश ने अपने अब तक के टेस्ट करियर में 55 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 167 विकेट अपने नाम किया है.