मिताली राज (Mithali Raj) भारतीय महिला क्रिकेट का सबसे मशहूर नाम है. सबसे कम उम्र में शतक, डेब्यू मैच में शतक, सबसे अधिक रन जैसे कई रिकॉर्ड बनाने के बाद मिताली राज ने इस बार एक और नया अहम रिकॉर्ड बना दिया है. इस रिकॉर्ड की खास बात ये है कि उन्होंने किसी विदेशी क्रिकेटर का नहीं बल्कि अपने ही देश के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस रिकॉर्ड को बनाने में सचिन तेंदुलकर को 22 साल से ज्यादा का समय लग गया था. दरअसल, मिताली राज अब वनडे क्रिकेट में सबसे लंबा समय बिताने वाली क्रिकेटर बन गई हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इंतजार हुआ खत्म, KKR ने किया कप्तान का ऐलान, इस इंडियन प्लेयर को दी जिम्मेदारी

12 फरवरी 2022 को 22 साल 231 दिन का हुआ वनडे करियर

12 फरवरी 2022 को जब पूरा भारत आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) पर नजर गड़ाए बैठा था, तब मिताली राज ऐसा रिकॉर्ड बना रही थी जो पुरुष या महिला क्रिकेट में पहली बार हो रहा था. मिताली के न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मैदान पर उतरते ही उनका वनडे करियर 22 साल 231 दिन का हो गया. इस रिकॉर्ड के साथ ही मिताली पहली ऐसी क्रिकेटर बन गई जिनका वनडे करियर 22 साल 100 दिन से अधिक का है. ये अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.

यह भी पढ़ें: ICC T20 Ranking: टॉप 10 में दो भारतीय बल्लेबाज, विराट का 10वां स्थान, जानें कौन नंबर वन

टाॅप 5 में भारत के 3 खिलाड़ी

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का वनडे करियर 22 साल 91 दिन का है. वहीं, अब मिताली राज ने सचिन को पीछे छोड़ दिया है. अब सचिन तेंदुलकर सिर्फ पुरुष क्रिकेट में सबसे लंबे वनडे क्रिकेट करियर वाले व्यक्ति रह गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें सचिन ने अपना पहला वनडे मैच 18 दिसंबर 1989 और आखिरी वनडे मैच 18 मार्च 2022 को खेला था. इस रैंकिंग में मिताली राज और सचिन तेंदुलकर के बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)  और चौथे नंबर पर पाकिस्तान के जावेद मियांदाद (Javed Miandad) का नाम आता है. वहीं, अगर पांचवें नंबर की बात करें तो इस स्थान पर 20 साल 37 दिन के वनडे करियर के साथ भारतीय महिला क्रिकेट का एक और जाना पहचाना नाम झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) है.

यह भी पढ़ें: IND vs WI : वनडे हारने के बाद पोलार्ड ने टी20 जीतने के लिए अपने खिलाड़ियों को दिया ये मंत्र

पहले वनडे मैच में ही मिताली ने बनाए थे नाबाद 114 रन

मिताली राज ने अपना पहला वनडे मैच 26 जून 1999 में खेला था. ये एक ऐसा शानदार मैच था जिसमें बने रिकॉर्ड की दुनिया आज तक बराबरी नहीं कर सकी है. मिताली ने अपना पहला वनडे मैच मिल्टन कींस में आयरलैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने अपने पहले ही वनडे मैच में नाबाद 114 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस समय मिताली की उम्र सिर्फ 16 साल 205 दिन थी. इसके साथ ही मिताली राज उस समय सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई थी. बता दें कि 22 सालों तक ये रिकॉर्ड मिताली राज के नाम रहा था.

यह भी पढ़ें: IND vs WI 1st T20: विंडीज को धूल चटाने उतरेंगे भारत के शेर, पहले वनडे में किया साफ अब T20 की बारी