इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन खत्म होने के बाद अब टीमों ने कप्तान चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को आईपीएल के 15वें सीजन के लिए कप्तानी का ऐलान कर दिया हैं. उन्होंने श्रेयस अय्यर को टीम का नया कप्तान चुना है. आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को केकेआर ने मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. श्रेयस अय्यर कोलकाता के ओवरऑल छठे कप्तान होंगे. इससे पहले केकेआर टीम के लिए ब्रैंडन मैकुलम,दिनेश कार्तिक, गौतम गंभीर, सौरव गांगुली और इयोन मॉर्गन कप्तान बन चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  ICC T20 Ranking: टॉप 10 में दो भारतीय बल्लेबाज, विराट का 10वां स्थान, जानें कौन नंबर वन

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ में खरीदकर ये स्पष्ट कर दिया था कि वह उन्हें ही कप्तान नियुक्त करेंगे. अय्यर, पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं. दिल्ली ने उनकी कप्तानी में अच्छा खेल दिखाया था. श्रेयस अय्यर पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलेंगे.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए श्रेयस अय्यर कप्तानी कर चुके है. परन्तु पिछले सीजन की शुरुआत से पहले श्रेयस चोटिल हो गए थे ऐसे में उन्होंने टीम छोड़ने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें:  IND vs WI : वनडे हारने के बाद पोलार्ड ने टी20 जीतने के लिए अपने खिलाड़ियों को दिया ये मंत्र

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, नितीश राणा, पैट कमिंस, श्रेयस अय्यर, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार, बाबा इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, टिम साउथी, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खान

यह भी पढ़ें:   IPL Auction में हुई ऐसी चूक जिससे मुंबई को हुआ नुकसान और दिल्ली को फायदा