भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) और अमित मिश्रा (Amit Mishra) क्रिकेट से हटकर ‘संविधान’ और ‘देश’ के मुद्दे पर ट्वीट करके ट्विटर पर छाए हैं. इरफ़ान पठान ने भारत के ‘सबसे महान देश बनने की क्षमता’ पर एक ओपन एंडेड ट्वीट किया था, इसी पर अमित मिश्रा ने अपना नजरिया ट्वीट किया है. इसके बाद से दोनों के ट्वीट को लेकर ट्विटर गरमाया हुआ है. 

यह भी पढ़ें: ‘नो बॉल’ पर ऋषभ पंत ने काटा बवाल, जानें किसने बताया सही और किसने गलत

इरफान पठान ने एक ऐसा ट्वीट किया था, जिसका अलग-अलग मतलब निकाला जा सकता है. हालांकि उनके पिछले ट्वीट्स को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि व सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने की बात ही कर रहे होंगे. इरफ़ान ने ट्वीट किया था, “मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, पृथ्वी पर सबसे महान देश बनने की क्षमता रखता है. लेकिन…”

इरफान के ट्वीट में लेकिन के बाद का मतलब लोग अपने हिसाब से निकाल रहे हैं. हालांकि, इरफान के ट्वीट से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह हाल में देश में हुई सांप्रदायिक टकराव की घटनाओं से दुखी हैं. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: ऑरेंज कैप की रेस में जोस बटलर को पकड़ना अब किसी बल्लेबाज के बस की बात नहीं

अमित मिश्रा ने इरफान के ट्वीट को अपने तरह से लिया और ट्वीट किया, “मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इसमें दुनिया का महानतम देश बनने की क्षमता है. केवल यह तभी संभव है जब कुछ लोग यह समझ जाएं कि हमारा संविधान वह पहली किताब है जिसका पालन किया जाना चाहिए.”

अमित मिश्रा के इस ट्वीट पर लोग काफी सक्रीय हो गए और अपने रिप्लाई सेक्शन में लिखने लगे. कुछ ने मिश्रा को सही ठहराया तो कई मिश्रा की आलोचना करने में लग गए. कुछ लोग इरफान पठान के पक्ष में उतर आए तो कुछ लोगों ने अमित मिश्रा को सही ठहराया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में जोस बटलर ने पाया नया मुकाम, तीसरे शतक से रचा इतिहास

इरफ़ान पठान और अमित मिश्रा के ट्वीट का मतलब तो साफ़ नहीं है. लेकिन ट्विटर यूजर्स पोस्ट का अर्थ दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा और देश में हाल में हुईं अन्य सांप्रदायिक झड़पों से निकाल रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः कार्तिक-हार्दिक की वापसी, पृथ्वी-ईशान ओपनर, आयरलैंड T20I के लिए भारतीय टीम!