MI vs SRH Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से होगा. यह मैच रविवार, 21 मई, 2023 को दोपहर 3:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर मुंबई इस मैच को जीतने में सफल रहती है तो उसकी प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी. ऐसे में प्लेऑफ के लिहाज से मुंबई इंडियंस के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सिर्फ एक औपचारिक मैच होगा. आइए जानते हैं इस मैच के लिए ड्रीम11 टीम के बारे में.

यह भी पढ़ें: IPL Records: इस खिलाड़ी ने बनाए हैं IPL में सबसे तेज 500 रन, देखें पूरी लिस्ट

MI vs SRH Dream11 Prediction मैच के लिए कप्तान किसे बनाएं

कप्तान- सूर्यकुमार यादव
उप-कप्तान – हेनरिक क्लासेन
विकेटकीपर- इशान किशन
बल्लेबाज- एडन मार्कराम, नेहल वढेरा, हैरी ब्रूक
ऑलराउंडर – अभिषेक शर्मा, कैमरून ग्रीन
गेंदबाज- पियूष चावला, भुवनेश्वर कुमार, जेसन बेहरेनडोर्फ

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें पुरी लिस्ट

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट (MI vs SRH Pitch Report)

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को खूब फायदा मिलता है. यानी ये पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. पिच पर उछाल मिलता है और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. अगर बल्लेबाज एक बार सेट हो जाए तो इसका खूब फायदा मिलेगा. हालांकि, बल्लेबाजों को स्पिनर से बचकर रहना होगा. पिच पर स्पिन गेंदबाजों की अहम भूमिका होगी. इस पिच पर पहली पारी का स्कोर 170 से 190 तक होता है. ऐसे में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में किन गेंदबाजों की एक पारी में हुई खूब कुटाई, देखें लिस्ट

आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन , पीयूष चावला, डुआन जानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल.

सनराइजर्स हैदराबाद: एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन, फजलहक फारूकी, अब्दुल समद, उपेंद्र यादव, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, हैरी ब्रूक, अकील होसेन, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, मार्को जानसन, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, नीतीश रेड्डी.