इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का 44वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (Rajasthan Royals vs Mumbai Indians) के बीच खेला जाना है. ये मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 30 अप्रैल को शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा. मुंबई जहां पॉइंट्स टेबल में बिना किसी जीत के साथ सबसे नीचे है, वहीं राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. 

यह भी पढ़ें: 3 मैच में 152 की औसत से 456 रन: चेतेश्वर पुजारा ने लगातार तीसरा शतक जड़ा

मुंबई इंडियंस ने बिना जीत दर्ज किए अब तक 8 मुकाबले खेल लिए हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, ओपनर ईशान किशन और एक और मुख्य बल्लेबाज कायरन पोलार्ड ख़राब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इसके के चलते न तो टीम अच्छी शुरुआत कर पा रही है और न ही अच्छा फिनिश. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी भी काफी खराब रही है. उन्होंने एक अच्छे स्पिनर की कमी महसूस की है. 

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की तिजोरी लूटने वाले ईशान किशन पर भारी अभिषेक शर्मा का बल्ला!

राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो अब तक इस सीजन में वो सबसे अच्छी टीम नजर आ रही है. रॉयल्स 8 में से 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के रूप में उनके पास दो बेहद ही शानदार गेंदबाज हैं. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन और ट्रेंट बोल्ट ने भी विपक्षी टीमों को बांध कर रखा है. बल्लेबाजी में जॉस बटलर, संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर ने शानदार खेल दिखाया है. 

प्लेइंग XI में बदलाव की बात करें तो दोनों टीमें पिछले मैच वाली प्लेइंग XI के साथ ही उतरना पसंद करेंगी.  

Rajasthan Royals Probable XI: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, डेरिल मिशेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल

Mumbai Indians Probable XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, रिले मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह. 

यह भी पढ़ें: कौन बनेगा रफ़्तार का सौदागर? उमरान मलिक की इस पाकिस्तानी पेसर के साथ जंग