MI vs RCB Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 54वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. यह मैच 8 मई को शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना पिछला मैच हारकर आ रही हैं. ऐसे में दोनों टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी होगा. दोनों टीमों के 10 अंक हैं. ऐसे में जो टीम इस मैच को जीतेगी वह टॉप चार में पहुंच जाएगी. आइए जानते हैं इस मैच के लिए ड्रीम11 टीम के बारे में.

यह भी पढ़ें: IPL Records: इस खिलाड़ी ने बनाए हैं IPL में सबसे तेज 500 रन, देखें पूरी लिस्ट

MI vs RCB Dream11 Prediction मैच के लिए कप्तान किसे बनाएं

कप्तान- फाफ डु प्लेसिस
उप-कप्तान – टिम डेविड
विकेटकीपर- इशान किशन
बल्लेबाज- विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, महिपाल लोमरोर
ऑलराउंडर – वानिंदु हसरंगा, ग्लेन मैक्सवेल
गेंदबाज- पियूष चावला, मोहम्मद सिराज, जोफ्रा आर्चर

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें पुरी लिस्ट

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट (MI vs RCB Pitch Report)

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को खूब फायदा मिलता है. यानी ये पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. पिच पर उछाल मिलता है और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. अगर बल्लेबाज एक बार सेट हो जाए तो इसका खूब फायदा मिलेगा. हालांकि, बल्लेबाजों को स्पिनर से बचकर रहना होगा. पिच पर स्पिन गेंदबाजों की अहम भूमिका होगी. इस पिच पर पहली पारी का स्कोर 170 से 190 तक होता है. ऐसे में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में किन गेंदबाजों की एक पारी में हुई खूब कुटाई, देखें लिस्ट

आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन , पीयूष चावला, डुआन जानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रेसवेल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव.