Mangaung Oval Bloemfontein Pitch Report in Hindi: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका (SA vs ENG ODI) के दौरे पर गई है. इंग्लैंड को वहां 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी 2023 को खेला जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. इस मैच की मेजबानी मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोन्टेन करेगा. चलिए मुकाबला शुरू होने से पहले आप को मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोन्टेन की पिच रिपोर्ट (Mangaung Oval Bloemfontein Pitch Report in Hindi) बताते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 1st T20 Ranchi Weather Report in Hindi: भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान ऐसा रहेगा रांची का मौसम

मैंगौंग ओवल ब्लोमफोन्टेन की पिच रिपोर्ट (Mangaung Oval, Bloemfontein Pitch Report in Hindi)

ब्लोमफोन्टेन का मैंगौंग ओवल लगभग 3 सालों के बाद एकदिवसीय मैच की मेजबानी कर रहा है और ये एक शानदार मैच साबित हो सकता है.. बता दें कि ये पिच प्रतिस्पर्धी रही है और इसने बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का फायदा किया है. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज का पहला ODI भी यहीं खेला गया था. उस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की पारी 271 रन पर सिमट गई थी और ये मुकाबला 27 रन से हार गई थी. इंग्लैंड के लिए बाएं हाथ के पेसर सैम करन ने तीन विकेट चटकाए थे. वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने 4 और सिसांडा मगाला ने 3 सफलताएं हासिल की थीं.

ये पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है और ट्रैक पर बराबर उछाल है, लेकिन तेज गेंदबाजों को नई गेंद से मध्यक्रम में अच्छा समय मिलेगा. वे गेंद को स्विंग कराने में सक्षम होंगे और पहले 10 ओवर रोमांचक हों सकते हैं. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो सकता है और बाद में स्पिनरों की भूमिका हो सकती है.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 1st T20I Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड के पहले टी20 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें

इस क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 240 रन है जो विकेट की प्रतिस्पर्धी प्रकृति को बताता है. इस मैदान की आउटफ़ील्ड तेज है और बाउंड्री भी उतनी बड़ी नहीं है. हालात को देखते हुए दोनों कप्तान टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना ही चुनना चाहेंगे.

क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 31 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की. वहीं, दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 जीते. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 239 और दूसरी पारी का 196 रहा है.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ Head-To-Head Record in T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार है भारत का रिकॉर्ड, इतनी बार दें चुका है पटखनी

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI (SA vs ENG Probable Playing XI)

दक्षिण अफ्रीका

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, सिसांडा मगाला, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी

इंग्लैंड

जेसन रॉय, डेविड मलान, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉपली