इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच है. ये मुकाबला 10 मई को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA) में साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा. ये मुकाबला जीतने वाली टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली आईपीएल 2022 की पहली टीम बन जायेगी.  

यह भी पढ़ें: हर मैच में बदल रही KKR की प्लेइंग XI, श्रेयस अय्यर बोले- CEO दे रहे दखल!

दोनों टीमें इस सीजन के साथ अपने आईपीएल के सफर की शुरुआत कर रही हैं. हालांकि, कम अनुभव के बावजूद दोनों पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बने हुए हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 में से 8 मैच जीते हैं. LSG पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस दूसरे.  

लखनऊ ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था. गुजरात टाइटंस को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों पांच रन से हार का सामना करना पड़ा था. 

ये दोनों टीमों के बीच इस सीजन का दूसरा मैच है. पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. तब राहुल तेवतिया ने 24 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी खेली थी. वहीं, मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए थे. 

दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. ऐसे में प्लेइंग XI में बिना किसी बदलाव के साथ उतर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के Shimron Hetmyer के घर आया नन्हा मेहमान, शेयर की पिता बनने की खुशी

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान।

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान/यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी. 

यह भी पढ़ें: तो क्या आउट नहीं थे रोहित शर्मा? अंपायर ने दिया गलत निर्णय