कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सोमवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 52 रन से हराकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखा है. इसके साथ ही KKR पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर आ गई है. KKR ने 166 रन का टारगेट सेट किया और इसके बाद पैट कमिंस ने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाकर KKR की जीत सुनिश्चित की. जीत के बाद KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने खुलासा किया कि खिलाड़ियों को यह बताना बहुत मुश्किल है कि वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं और उन्होंने यह भी कहा कि CEO (वेंकी मैसूर) टीम चयन में शामिल है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के Shimron Hetmyer के घर आया नन्हा मेहमान, शेयर की पिता बनने की खुशी

श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, “यह वास्तव में कठिन है (खिलाड़ियों को टीम से बाहर की जानकारी देना). कोच और कभी-कभी CEO भी टीम चयन में शामिल होते हैं. प्रत्येक सभी खिलाड़ी इसे अच्छी तरह से लेते हैं और उन्होंने अपना पूरा  प्रयास किया है. जीत शानदार थी और जब मैंने खिलाड़ियों से बात की, तो वे आज मैच जीतने के लिए उत्साहित थे. मैं संतुष्ट नहीं हूं (पूरी तरह से) लेकिन इसे बनाए रखना चाहता हूं.”

यह भी पढ़ें: तो क्या आउट नहीं थे रोहित शर्मा? अंपायर ने दिया गलत निर्णय

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में भी 5 बदलाव किए. सोमवार को हुए मैच में अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती ने ऐरॉन फिंच, बाबा इंद्रजीत, अनुकूल रॉय, शिवम मावी और हर्षित राणा की जगह ली. इससे पहले भी KKR अपनी प्लेइंग XI में कई बदलाव कर चुकी है.  

टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 165 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को 166 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन मुंबई इंडियंस 113 रन पर ही ऑलआउट हो गई और 52 रन से ये मैच हार गई. मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने महज 10 रन देकर 5 विकेट झटके. टी20 क्रिकेट में ये उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में KKR के खिलाफ 5 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने हासिल की ये उपलब्धि