भारत के इंग्लैंड दौरे (India tour of England 2022) की शुरुआत लीसेस्टरशायर के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास मैच के साथ हो रही है. भारत और लीसेस्टरशायर (Leicestershire vs India) के बीच 23 जून से मुकाबला खेला जाना है. आइये जानते हैं आप इस मैच का लाइव स्ट्रीम कहां देख सकते हैं. 

भारत बनाम लीसेस्टरशायर वार्म-अप मैच लाइव कहां देखें (Leicestershire XI v India live streaming)

भारत और लीसेस्टरशायर के बीच खेला जा रहा अभ्यास मैच किसी भी टीवी चैनल पर नहीं प्रसारित होगा. हालांकि, भारत बनाम लीसेस्टरशायर वार्म-अप मैच को आप लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के यूट्यूब पेज पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीम का यहां लिंक भी दिया गया है. 

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा 23 जून से शुरू हो रहे अभ्यास मैच में लीसेस्टरशायर के लिए खेलेंगे. ये सभी खिलाड़ी काउंटी टीम के कप्तान सैम इवांस के अंडर खेलेंगे.   

यह भी पढ़ें: इस भारतीय बॉलर ने करियर में नहीं फेंकी एक भी No Ball, नाम सुन लगेगा झटका!

लीसेस्टरशायर क्लब ने एक बयान में कहा, “भारत के सुपरस्टार चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा सभी लीसेस्टरशायर टीम के साथ जुड़ेंगे, जिसकी कप्तानी सलामी बल्लेबाज सैम इवांस करेंगे.” बयान में आगे कहा गया, “एलसीसीसी, बीसीसीआई और ईसीबी सभी मेहमान कैम्प के चार खिलाड़ियों को रनिंग फॉक्स टीम का हिस्सा बनने की अनुमति देने के लिए सहमत हो गए हैं, ताकि भारतीय टीम के सभी सदस्यों को मैच में खेलने का मौका मिल सके.” इस मैच में दोनों टीमों से 13-13 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

बता दें कि भारतीय टीम ने ओवल मैदान पर खेला गया चौथा टेस्ट 157 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी. 

यह भी पढ़ेंः ICC T20 Ranking: जानें किन भारतीय खिलाड़ियों ने लगाई लंबी छलांग, कौन टॉप पर

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.

लीसेस्टरशायर सीसीसी: सैम इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नेट बॉली, विल डेविस, जॉय एविसन, लुइस किम्बर, अबी सकांडे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.