Kedar Jadhav: आईपीएल 2023 में रोमांच चार गुणा बढ़ गया है. जिस तरह से मैच खेले जा रहे हैं और मैच का फैसला आखिरी गेंद पर मैच का फैसला हो रहा. ये काफी इंट्रेस्टिंग है. वहीं, आईपीएल लीग मैच के दौरान ही टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने दावा किया है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपना आखिरी IPL टूर्नामेंट खेल रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया है कि, CSK के अगले कप्तान कौन होंगे और इस साल कौन विनर होगा.

Kedar Jadhav का दावा धोनी के आखिरी आईपीएल

केदार जाधव ने न्यूज 18 नेटवर्क से बात करते हुए बताया है कि, महेंद्र सिंह धोनी अपना आखिरी IPL खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं 2000 प्रतिशत दावा करता हूं कि वह आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं. इसलिए धोनी के एक भी मैच को मिस नहीं करना चाहिए. धोनी 42 साल के हो गए हैं तो मुझे लगता है कि उनका आखिरी सीजन है. 2004 से एमएस धोनी खेल रहे हैं तो वह भी इंसान हैं. फैन्स को धोनी की एक भी गेंद को मिस नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः RCB Green Jersey: हर साल RCB एक मैच ग्रीन जर्सी में क्यों खेलती है, जानें इसका कारण

CSK का अगला कप्तान कौन

वहीं, केदार जाधव ने CSK के अगले कप्तान को लेकर भी बताया कि, ऋतुराज गायकवाड़ एक अच्छा विकल्प है. उनके हाथ में सीएसके की कप्तानी सौंपी जा सकती है. इसके अलावा उन्होंने बेन स्टॉक्स का भी नाम लिया. उन्होंने कहा अगर बेन स्टॉक्स इस साल अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह भी कप्तानी के दावेदारी में हैं. केदार जाधन ने कप्तानी के लिए रविंद्र जडेजा का भी नाम लिया.

यह भी पढ़ेंः IPL Records: आईपीएल इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, देखें पूरी लिस्ट

हालांकि, आपको बता दें, साल 2021 में रविंद्र जडेजा को CSK की कमान सौंपी गई थी. लेकिन लीग मैच के दौरान ही उन्होंने कप्तानी छोड़ी दी और फिर से एमएस धोनी को कप्तानी सौंपी गई.

केदार जाधव ने IPL 2023 के विनर के बारे में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह गुजरात टाइटंस को एक बार फिर विनर टीम के रूप में देखते हैं.