RCB Green Jersey: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में एक बार फिर रोमांच चरम पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) तीन मैच में से एक मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर है. हालांकि, आरसीबी के पास अभी वापसी करने का पूरा मौका है. 15 अप्रैल को दिल्ली से, 17 अप्रैल को चेन्नई से और 20 तारीख को पंजाब से मैच है. वहीं, 23 अप्रैल को राजस्थान से RCB भिड़ेगी. 23 अप्रैल को RCB का मैच कुछ मायनों में खास होनेवाला है. क्योंकि RCB इस दिन ग्रीन जर्सी (RCB Green Jersey) में उतरनेवाली है.

RCB Green Jersey के साथ उतरेगी

दरअसल, RCB ग्रीन जर्सी में खास महत्व के साथ मैदान पर उतरेगी. 23 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी बदल जाएगी. विराट कोहली सहित सभी खिलाड़ी इस मैच में ग्रीन जर्सी में नजर आएंगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम प्रबंधन की तरफ से इस सीजन के लिए ग्रीन जर्सी जारी कर दी गई है.

RCB Green Jersey अभियान 2011 से चल रहा

आपको बता दें, RCB हर सीजन एक मैच ग्रीन जर्सी में खेलती है. ऐसा इसलिए कि टीम टीम हर साल पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए एक मैच में ग्रीन जर्सी पहनकर उतरती है. आरसीबी ने यह शुरुआत 2011 के सीजन से की थी. इसके बाद हर साल आरसीबी की टीम हरी जर्सी पहनती है.

RCB की खास मुहीम

आरसीबी की तरफ से बताया गया है कि इस जर्सी को पहनने का खास मकसद होता है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हर साल लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए यह खास मुहिम चला रही है. इस जर्सी को पहनकर आरसीबी की टीम यह संदेश देना चाहती है कि पेड़ पौधों का ख्याल रखा जाए. पेडों को कम से कम काटा जाए. यानि आरसीबी की टीम पर्यावरण को बचाने और ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए ग्रो ग्रीन अभियान को बढ़ावा दे रही है.