इंग्लैंड और नीदरलैंड (England vs Netherlands) के बीच एकदिवसीय (ODI) मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड की ओर से नीदरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बल्लेबाजी की गई है. इंग्लैंड ने एकदिवसीय मैच में इतिहास रच दिया है. दरअसल, इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 498 रन का स्कोर बनाया है जो एकदिवसीय मैच में अब सबसे बड़ा स्कोर बन गया है. वहीं, घातक बल्लेबाज जोस बटलर ने भी मैच में तेज शतक लगाते हुए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए.

यह भी पढ़ेंः 50 ओवर, 498 रन: इंग्लैंड ने बनाया ODI क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर

जोस बटलर की तूफानी बल्लेबाजी IPL 2022 में सभी देख चुके हैं. वहीं, उनकी तूफानी बल्लेबाजी अभी भी जारी है. आईपीएल में जोस बटलर ने सबसे अधिक रन बनाकर सबका ध्यान अपनी तरफ खीचा था. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जोस बटलर अपनी तूफानी शतक से सबका ध्यान खीच लिया है.

जोस बटलर ने नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में महज 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है. ये इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में उनका दूसरा सबसे तेज शतक हैं. बटलर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.

यह भी पढ़ेंः जल्द ही संन्यास ले सकता हैं यह दिग्गज क्रिकेटर! विराट के बाद कोई पूछने वाला नहीं

दरअसल, बटलर ने साल 2015 में दुबई में खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में 46 गेंद में शतक जड़ा था. सबसे तेज शतक लगाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों में बटलर का नाम सबसे ऊपर है. वहीं, इंग्लैंड की ओर से तीन सबसे तेज शतक मारनेवाले जोस बटलर ही है. उन्होंने 46 गेंद और अब 47 गेंद और उन्होंने 50 गेंदों में शतक जड़ा है.

यह भी पढ़ेंः MUM vs UP: यशस्वी जायसवाल का धमाल, रणजी के सेमीफाइनल में बनाए 281 रन

आपको बता दें, नीदरलैंड के खिलाफ जोस बटलर ने 70 गेंदों में 162 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, इस मैच में फिलिप शॉल्ट ने 93 गेंदों में 122 रन और डेविन मलान ने 109 गेंद में 125 रन बनाए. यानी एक मैच में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया.