Jos Buttler Duck Hat Trick: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर के लिए आईपीएल 2023 अच्छा नहीं रहा. बटलर ने पिछले साल आईपीएल में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने पिछले सीजन में 863 रन बनाए थे. पिछले साल उन्होंने 4 शतक जड़े थे और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. लेकिन, आईपीएल 2023 में जोस बटलर का बुरा हाल रहा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में, वह शून्य पर भी आउट हुए और एक अवांछित हैट्रिक दर्ज की. बटलर लगातार तीसरे मैच में बिना खाता खोले आउट हुए. कैगिसो रबाडा की गेंद पर बटलर LBW आउट हो गए. इस दौरान बटलर ने 4 गेंदें खेलीं लेकिन एक भी रन नहीं बना सके.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें पुरी लिस्ट

बटलर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

जोस बटलर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में और इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे. ऐसा नहीं है कि उनके नाम सिर्फ डक की हैट्रिक है. बटलर इस सीजन में पूरे 5 बार जीरो पर आउट हुए हैं. इस तरह एक अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम हो गया. वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले हर्शल गिब्स, मिथुन मन्हास, मनीष पांडे और शिखर धवन 4-4 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Records: इस खिलाड़ी ने बनाए हैं IPL में सबसे तेज 500 रन, देखें पूरी लिस्ट

10 पारियों में 5 बार डक पर हुए आउट

इस सीजन में बटलर के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2016 में डेब्यू से लेकर 2022 तक वह सिर्फ एक बार शून्य पर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 85 पारियां खेलीं. वहीं, आईपीएल की पिछली 10 पारियों में बटलर 5 बार खाता नहीं खोल पाए हैं. पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले बटलर ने आईपीएल के 16वें सीजन में 14 पारियों में 392 रन बनाए थे. इसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं.