John Davies Oval Stadium Queenstown Pitch Report in Hindi: जॉन डेविस ओवल क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 1997 में हुई थी. ये क्रिकेट स्टेडियम क्वींसटाउन, न्यूजीलैंड में स्थित है. इस क्रिकेट स्टेडियम में 19000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. इस लेख में हम आपको जाॅन डेविस ओवल क्वींसटाउन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (John Davies Oval Stadium Queenstown Pitch Report In Hindi) और क्रिकेट रिकॉर्ड (John Davies Oval Stadium Queenstown Cricket Records in Hindi) के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जानें

जॉन डेविस ओवल क्वींसटाउन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (John Davies Oval Stadium Queenstown Pitch Report in Hindi)

जॉन डेविस ओवल क्वींसटाउन क्रिकेट स्टेडियम पिच की सतह संतुलित है. इस क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. इस पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है. वहीं, मध्य के ओवरों में स्पिनरों को निश्चित रूप से फायदा होगा. कुल मिलाकर ये पिच बल्लेबाजी के अनुकूल पिच है.

यह भी पढ़ें: Senwes Park Potchefstroom Pitch Report in Hindi: सेनवेस पार्क की पिच रिपोर्ट और टी20 रिकॉर्ड देखें

जॉन डेविस ओवल क्वींसटाउन क्रिकेट स्टेडियम के रिकॉर्ड्स

ओडिआई रिकॉर्ड के बारे में जानें

इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 14 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इन 14 मुकाबलों में से पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई. इस क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया है. न्यूजीलैंड ने 21 ओवर में 4 विकेट खोकर 283 रन बनाए थे. वहीं, सबसे कम स्कोर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया. बांग्लादेश की टीम ने 37.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 93 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: Docklands Stadium Melbourne Pitch Report in Hindi: डॉकलैंड्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

टी20 रिकॉर्ड के बारे में जानें

इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 153 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 113 रन है. यहां सर्वाधिक स्कोर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे.