सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि सुरेश रैना (Suresh Raina) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए खेलेंगे. कहा जा रहा है कि गुजरात टाइटंस ने उन्हें जेसन रॉय की जगह अपनी टीम में शामिल किया है. बता दें कि जेसन रॉय को गुजरात टाइटंस ने उनके बेस प्राइस यानी 2 करोड़ की कीमत पर खरीदा था. हालांकि, उन्होंने अब आईपीएल 2022 में हिस्सा लेने से मना कर दिया है. 

लेकिन क्या गुजरात टाइटंस ने सुरेश रैना को जेसन रॉय की जगह अपनी टीम में शामिल किया है? बता दें कि ये खबर गलत है. अभी तक गुजरात टाइटंस ने जेसन रॉय की जगह किसी को भी टीम में शामिल नहीं किया है. 

जेसन रॉय के आईपीएल से हटने के निर्णय के बाद से टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी रैना का नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था. रॉय ने IPL से हटने के निर्णय के पीछे का कारण लंबे समय तक बबल में नहीं रह पाना बताया है.

बता दें कि CSK के लिए खेलते हुए सुरेश रैना ने शानदार प्रदर्शन किया है. यहां तक कि उन्हें मिस्टर आईपीएल तक के नाम से जाना जाता है. लेकिन आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. इसके बाद CSK को सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से का सामना भी करना पड़ा था. 

@Tata_IPL के नाम से एक फेक ट्विटर हैंडल ने सुरेश रैना की गुजरात टाइटंस के लोगो वाली जर्सी पहने फोटो शेयर कर दी थी और लिखा था कि जेसन रॉय के आईपीएल से हटने के बाद गुजरात टाइटंस ने सुरेश रैना को अपने साथ जोड़ा है. हालांकि, ये फेक अकाउंट से शेयर की गई फेक खबर निकली. 

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन.