आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 आसानी से जीतने के बाद न्यूजीलैंड अब दूसरे मुकाबले को भी जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने शानदार बल्लेबाजी की थी और नाबाद 69 रन की  पारी खेलकर ख़राब शुरुआत के बावजूद टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था. गेंदबाजी में लौकी फर्ग्युसन ने 4 विकेट चटकाए थे. इन दोनों की मदद से मेहमान टीम ने ये मुकाबला 31 रन के अंतर से जीता था. अब तीन मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई को शाम साढ़े 8 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा. तीनों ही टी20 मुकाबले बेलफ़ास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में खेले जा रहे हैं. आइए इस मुकाबले के लिए ड्रीम 11 टीम देख लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले कहां और कब खेला जाएगा Mini IPL, फ्रेंचाइजियों ने खरीदी टीम

ग्लेन फिलिप्स को बनाएं कप्तान 

ग्लेन फिलिप्स अच्छी फॉर्म में हैं और एक बार फिर उनका बल्ला रन उगल सकता है. इसके अलावा वो गेंदबाजी में भी एक-दो ओवर फेंक सकते हैं और आपको कुछ पॉइंट्स दिला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: यासिर शाह की ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ देखी क्या? आ जाएगी शेन वॉर्न की याद

जेम्स नीशम को बनाएं उपकप्तान 

नीशम न्यूजीलैंड के मुख्य ऑलराउंडर हैं. वह नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं और तीन से चार ओवर गेंदबाजी भी करेंगे. ऐसे में उपकप्तान के लिए वो एक अच्छा विकल्प होंगे.   

IRE vs NZ 2nd T20 Dream11 टीम: डेन क्लीवर, मार्टिन गप्टिल, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, ग्लेन फिलिप्स (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम (उपकप्तान), कर्टिस कैंफर, मार्क अडेयर, जोशुआ लिटिल, लौकी फर्ग्युसन. 

यह भी पढ़ें: Ben Stokes की उम्र, पत्नी, बच्चे, परिवार और उनके नेटवर्थ के बारे में जानें सब कुछ

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बलबिरनी (कप्तान), गैरेथ डैलनी, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, लॉर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडेयर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल. 

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, फिन एलन, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लौकी फर्ग्युसन, जैकब डफी.