IPL Records: आईपीएल 2023 खत्म हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार ट्रॉफी जीती और कुल 5 ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस आईपीएल सीजन में कई रोमांचक मैच देखने को मिले, उनमें से एक फाइनल भी था. इस साल की उपविजेता गुजरात टाइटंस ने सबका दिल जीत लिया. शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप जीती, जबकि मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप अपने नाम की. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए यह सीजन काफी अच्छा रहा. उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. ऐसा ही एक रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया है. उनका नाम आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में आ गया है. आइए एक नजर डालते हैं इस लिस्ट पर.

यह भी पढ़ें: CSK IPL Finals Record: आईपीएल के फाइनल में चेन्नई का है तगड़ा रिकॉर्ड, हराना लगभग नामुमकिन

सुरेश रैना: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर खिलाड़ी सुरेश रैना का. रैना ने आईपीएल प्लेऑफ में 714 रन बनाए हैं. रैना के नाम आईपीएल के कई रिकॉर्ड दर्ज हैं.

एमएस धोनी: इस लिस्ट में अगला नाम आता है आईपीएल के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी का. धोनी ने प्लेऑफ में कुल 523 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताई है. आईपीएल के कई रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हैं.

शुभमन गिल: शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप जीती. गिल के लिए यह सीजन काफी अच्छा गया. गिल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. गिल ने आईपीएल प्लेऑफ में 435 रन बनाए हैं. आईपीएल 2023 में गिल ने तीन शतक लगाए.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी, देखें लिस्ट

शेन वॉटसन: इस लिस्ट में अगला नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन का. वॉटसन ने आईपीएल प्लेऑफ में कुल 389 रन बनाए हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई अहम पारियां खेली हैं.

माइक हसी: इस लिस्ट में आखिरी नाम आता है माइक हसी का. माइक हसी को मिस्टर क्रिकेट के नाम से भी जाना जाता था. उन्होंने आईपीएल प्लेऑफ में 388 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं.