IPL Records: आईपीएल 2023 अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है. इस आईपीएल में कई शानदार मैच देखने को मिले हैं. वहीं इस सीजन में कई रिकॉर्ड बने और टूटे. इस आईपीएल में भी दो भाइयों के बीच मैच देखने को मिला. दोनों भाइयों ने अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी की. आज हम आपके लिए एक ऐसी लिस्ट लेकर आए हैं जिसमें दो भाई आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं. आइये जानते हैं इस लिस्ट के बारे में.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें पुरी लिस्ट

पंड्या ब्रदर्स

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने इस आईपीएल में अपनी अपनी टीम की कप्तानी की है. हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है जबकि क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब दो भाई आपस में भिड़ रहे हैं और दोनों ही अपनी-अपनी टीम के कप्तान हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Records: इस खिलाड़ी ने बनाए हैं IPL में सबसे तेज 500 रन, देखें पूरी लिस्ट

यानसन ब्रदर्स

यानसन ब्रदर्स ने इस साल के आईपीएल में सबका ध्यान खींचा. ये दोनों जुड़वे भाई अपनी हाइट और तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. दोनों भाई इस साल आईपीएल का हिस्सा है. मार्को जानसन इस साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. वहीं, डुवन यानसन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में किस टीम ने पावरप्ले में बनाए हैं सबसे कम रन, देखें लिस्ट

सैम करन और टॉम करन

सैम करन और टॉम करन इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं. दोनों भाई आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं. सैम करन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं और वर्तमान में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. वहीं, टॉम करन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं. टॉम करन इस साल आईपीएल नहीं खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में किन गेंदबाजों की एक पारी में हुई खूब कुटाई, देखें लिस्ट

एल्बी मोर्कल और मोर्ने मोर्केल

एल्बी मोर्केल और मोर्ने मोर्केल दक्षिण अफ्रीका के इन दो खिलाड़ियों ने आईपीएल के कई मैचों में अपना कमाल दिखाया है. ये दोनों भाई अब आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं. मोर्ने मोर्कल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. वहीं, मोर्ने मोर्केल केकेआर और दिल्ली की टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Records: किस बल्लेबाज ने लगाया है आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा शतक, देखें पूरी लिस्ट

यूसुफ पठान और इरफान पठान

यूसुफ पठान और इरफान पठान ने आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ कई मैच खेले हैं. पठान भाइयों ने टीम इंडिया के लिए भी कई मैच खेले हैं. यूसुफ पठान ने अपने अधिकांश आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के लिए खेले हैं. वहीं, इरफान पठान कई टीमों के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं. दोनों भाई अब आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं.