इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन में खिलाडियों की नीलामी में श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) मालामाल हो गए है. नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने उन्हे 10 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीद लिया है. वानिंदु हसरंगा आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे श्रीलंकाई क्रिकेटर बने. श्रीलंका टीम के 24 वर्षीय स्पिनर वानिंदु हसरंगा बीते 2 वर्षों के दौरान मैच में शानदार किया. उन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

यह भी पढ़ें: IPL Auction: सभी 10 मार्की खिलाड़ी कितने में बिके और उन्हें किसने खरीदा? जानें

इसके बाद से वो विश्वभर के कई टी20 लीग में हिस्सा ले चुके है. बता दें कि मेगा ऑक्शन में नीलामी में कुछ टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली. हसरंगा की बोली देखते ही देखते ऊंची रकम पार करती गई.पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने हसरंगा को लेने की उत्सुकता दिखाई. जब नीलामी लंच के बाद रिज्यूम हुई तो 10.75 करोड़ की बोली लग चुकी थी.

यह भी पढ़ें: कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस और मोहम्मद शमी कितने में बिके और किसने खरीदा?

आपको बता दें कि हसरंगा आईपीएल 2022 में अपनी शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे. वे श्रीलंका के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं. वानिंदु हसरंगा ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 4 विकेट, 29 वनडे मैचों में 29 विकेट और 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 55 विकेट लिए है। वानिन्दु हसरंगा एक पेशेवर श्रीलंकाई क्रिकेटर है, जो राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं उनके बड़े भाई चतुरंगा डी सिल्वा ने भी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है.

यह भी पढ़ें: IPL Auction: हर्षल पटेल को RCB ने 10.75 करोड़ में खरीदा, दीपक हूडा पर भी लगी बड़ी बोली