इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन में भारतीय ऑलराउंडर हर्षल पटेल (Harshal Patel) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. बता दें कि पिछले सीजन में भी हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ही हिस्सा थे. टीम इंडिया के एक दूसरे ऑलराउंडर दीपक हूडा (Deepak Hooda) की बात करें तो उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा. 

यह भी पढ़ें: फाफ को RCB, वॉर्नर को DC और क्विंटन को लखनऊ ने खरीदा, जानें कितने में बिके ये दिग्गज

हर्षल पटेल आईपीएल 2021 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने 15 मैच में 32 विकेट चटकाए. 

दीपक हूडा की बात करे तो वह पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे. दीपक को हाल ही में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज के पहले दो मैच में टीम का हिस्सा रहे दीपक ने अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया के लिए खेलने के बाद उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ होगा. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को 7 करोड़ में खरीदा है. 

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने ऑक्शन के शुरुआती दौर में अच्छी बोलियां लगाई हैं. लखनऊ ने मनीष पांडे को 4.6 करोड़, जेसन होल्डर को 8.75 करोड़ और क्विंटन डी कॉक को 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

यह भी पढ़ें: कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस और मोहम्मद शमी कितने में बिके और किसने खरीदा?

10 मार्की खिलाड़ी कितने में बिके 

शिखर धवन – पंजाब किंग्स – 8.25 करोड़ 

रविचंद्रन अश्विन – राजस्थान रॉयल्स – 5 करोड़ 

पैट कमिंस – कोलकाता नाइट राइडर्स – 7.25 

कगिसो रबाडा – पंजाब किंग्स – 9.25 करोड़ 

ट्रेंट बोल्ट – राजस्थान रॉयल्स – 8 करोड़ 

श्रेयस अय्यर – कोलकाता नाइट राइडर्स – 12.25 करोड़ 

मोहम्मद शमी – गुजरात टाइटंस – 6.25 करोड़

फाफ डु प्लेसिस – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 7 करोड़ 

क्विंटन डी कॉक – लखनऊ सुपर जायंट्स – 6.75 करोड़ 

डेविड वॉर्नर – दिल्ली कैपिटल्स – 6.25 करोड़ 

अन्य बिकने वाले खिलाड़ी 

मनीष पांडे – लखनऊ सुपर जायंट्स- 4.6 करोड़ 

रॉबिन उथप्पा- चेन्नई सुपर किंग्स – 2 करोड़ 

जेसन रॉय – गुजरात टाइटंस- 2 करोड़ 

डेविड मिलर – अनसोल्ड

देवदत्त पडिकल – राजस्थान रॉयल्स – 7.75 करोड़  

सुरेश रैना – अनसोल्ड

स्टीव स्मिथ – अनसोल्ड

ड्वेन ब्रावो- चेन्नई सुपर किंग्स – 4.40 करोड़ 

नितीश राणा – कोलकाता नाइट राइडर्स – 8 करोड़ 

जेसन होल्डर – लखनऊ सुपर जायंट्स  – 8.75 करोड़

शाकिब अल हसन – अनसोल्ड 

हर्षल पटेल – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 10.75 करोड़ 

दीपक हूडा – लखनऊ सुपर जायंट्स – 5.75 करोड़ 

वनिंदू हसारंगा – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 10.75 करोड़

 वाशिंगटन सुन्दर – सनराइजर्स हैदराबाद – 8.75 करोड़ 

क्रुणाल पांड्या – लखनऊ सुपर जायंट्स –  8.25 करोड़ 

मिचेल मार्श – दिल्ली कैपिटल्स – 6.5 करोड़ 

ईशान किशन – मुंबई इंडियंस – 15.25 करोड़

बता दें कि आईपीएल नीलामी में अब तक बिके खिलाड़ियों में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा. श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.  

यह भी पढ़ें: IPL Auction: सभी 10 मार्की खिलाड़ी कितने में बिके और उन्हें किसने खरीदा? जानें