IPL 2023 Playoff: आईपीएल 2023 का रोमांच खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सभी टीमों ने अब तक अपने 13 मैच खेले हैं. यानी अब हर टीम का एक-एक मैच बाकी है. लेकिन अभी तक सिर्फ गुजरात टाइटंस ही आईपीएल 2023 प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाई है. इसके अलावा को किसी टीम ने प्लेऑफ के लिए अभी तक क्वालीफाई नहीं किया है. दूसरी ओर, गुरुवार 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच के बाद मामला और भी उलझ गया है. आरसीबी की इस जीत से अन्य टीमों की टेंशन बढ़ गई है. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए भी प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli IPL Record: ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने कोहली, इस रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन

मुंबई इंडियंस को बाहर कर सकती है आरसीबी

मुंबई इंडियंस की टीम ने इस साल के आईपीएल की खराब शुरुआत के बाद जोरदार वापसी की. लेकिन अब उन पर एक बार फिर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. आइए समझते हैं कि आरसीबी की टीम किस तरह मुंबई इंडियंस को बाहर कर सकती है. फिलहाल आरसीबी की टीम 13 मैचों में 14 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. वहीं, मुंबई की टीम भी इसी स्थिति में है लेकिन खराब रन रेट के कारण मुंबई की टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई है.

यह भी पढ़ें: ICC Revenue Distribution Model: ICC से भारत को मिलेगा सबसे ज्यादा 38 फीसदी पैसा, बाकी देशों को मात्र 2 से 6 प्रतिशत

सनराइजर्स के खिलाफ मैच जीतकर आरसीबी ने मुंबई को पीछे छोड़ दिया. यहां से अगर मुंबई इंडियंस अपना आखिरी मैच जीत जाने के बाद भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है. दरअसल इस समय आरसीबी का रन रेट काफी अच्छा है. अगर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स अपना आखिरी मैच जीत जाती हैं. ऐसे में मुंबई भले ही अपने आखिरी मैच में नेट रन रेट ठीक कर ले, लेकिन आरसीबी को पता चल जाएगा कि उसे अपना आखिरी मैच किस अंतर से जीतना है. अगर ऐसा होता है तो आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और मुंबई बाहर हो जाएगी.