Virat Kohli IPL Record: टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आईपीएल 2023 के मैच में बल्ले से कहर बरपाया और ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़ा. विराट कोहली (Virat Kohli IPL Record) के आईपीएल करियर का यह छठा शतक था और उन्होंने 63 गेंदों में 100 रन की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया. अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाजों की नींद उड़ाते हुए 12 चौके और 4 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें पुरी लिस्ट

कोहली का शतक आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया

विराट कोहली का यह शतक आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया है. आईपीएल के इतिहास में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी अपने करियर में कभी भी यह शानदार रिकॉर्ड नहीं बना पाए हैं. विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में यह सुपर रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. हैदराबाद में SRH के खिलाफ खेले गए IPL मैच में विराट कोहली ने धमाकेदार शतक जड़ा. कोहली ने अपने आईपीएल करियर का छठा शतक लगाया है. बता दें कि विराट कोहली ने 4 साल बाद आईपीएल में शतक जड़ा है. इससे पहले, विराट कोहली के बल्ले से आखिरी आईपीएल शतक 19 अप्रैल 2019 को ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आया था.

यह भी पढ़ें: IPL Records: इस खिलाड़ी ने बनाए हैं IPL में सबसे तेज 500 रन, देखें पूरी लिस्ट

अपने नाम किया रिकॉर्ड

विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली के अलावा वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम भी आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. विराट कोहली ने आईपीएल में गुजरात लायंस के खिलाफ 2 और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 1-1 शतक लगाया है.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में किस टीम ने पावरप्ले में बनाए हैं सबसे कम रन, देखें लिस्ट

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक

  1. विराट कोहली (भारत) – 6 शतक
  2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 6 शतक
  3. जोस बटलर (इंग्लैंड) – 5 शतक
  4. केएल राहुल (भारत) – 4 शतक
  5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 4 शतक
  6. शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) – 4 शतक

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में किन गेंदबाजों की एक पारी में हुई खूब कुटाई, देखें लिस्ट

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  1. विराट कोहली (भारत)- 7162 रन
  2. शिखर धवन (भारत)- 6600 रन
  3. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 6311 रन
  4. रोहित शर्मा (भारत)- 6136 रन
  5. सुरेश रैना (भारत)- 5528 रन
  6. एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)- 5162 रन
  7. महेंद्र सिंह धोनी (भारत)- 5076 रन