आईपीएल (IPL) 2023 की तैयारियां जोरों पर हैं. आईपीएल 2023 के लिए रिटेंशन लिस्ट मंगलवार (15 नवंबर) को जारी की गई. लेकिन उससे पहले कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम सामने आए जिन्हें उनकी टीम ने रिलीज कर दिया. इनमें केन विलियमसन (Kane Williamson), ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo), जेसन होल्डर (Jason Holder) जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. रिटेंशन प्रोसेस समाप्त होने के साथ, सभी की निगाहें अब 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली मिनी ऑक्शन (Auction) पर हैं.

यह भी पढ़ें: Kieron Pollard ने IPL से लिया संन्यास, बनें मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच

ऑक्शन को लेकर सभी टीमों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. ऑक्शन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रुपये हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सिर्फ 7.05 करोड़ रुपये बचे हैं. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें IPL 2023 की नीलामी में मिल सकती है बड़ी रकम.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ऑक्शन से पहले KKR ने किया खेल, 10.75 करोड़ में बिके शार्दूल को टीम में जोड़ा

इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड 2022 जीत लिया है और इस जीत में सैम करन का बहुत बड़ा योगदान है. सैम करन को टी20 वर्ल्ड 2022 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था. ऐसे में उनकी मिनी नीलामी में सबसे महंगा बिकने की संभावना जताई जा रही है. चोट के कारण सैम पिछली आईपीएल नीलामी का हिस्सा नहीं थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: सभी 10 आईपीएल टीमों के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट, देखें

इस लिस्ट में दूसरा नाम भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी का ही है. बेन स्टोक्स बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था. स्टोक्स पहले भी नीलामी का हिस्सा रहे हैं. आपको बता दें कि आईपीएल 2017 की नीलामी में बेन स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस बार भी स्टोक्स के महंगे बिकने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल का बड़ा खुलासा, बताया- वो सारा अली खान को डेट कर रहे हैं या नहीं

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के लिए आईपीएल 2023 की नीलामी में अच्छी बोली लगने की संभावना है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई तो कैमरून ग्रीन ने बल्ले से कमाल का खेल दिखाया था. कैमरून ग्रीन टीम को टॉप आर्डर में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी बेहतरीन विकल्प देते हैं, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है.