इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अब तक 36 मुकाबले हो चुके हैं. ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अब तक अपनी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. टीम इंडिया के पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के साथ कई नाम इस सूची में शामिल हैं. चलिए आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें लेकर फ्रेंचाइजी को पछतावा हो रहा होगा.

यह भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: सचिन तेंदुलकर के ये 7 रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना बेहद मुश्किल

1. अजिंक्य रहाणे

भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने रहाणे को एक करोड़ रुपये की राशि में खरीदा था परंतु रहाणे बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रहाणे ने 44 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन आरसीबी के खिलाफ 9, पंजाब के खिलाफ 12, मुंबई के खिलाफ 7 और दिल्ली के खिलाफ सिर्फ 8 रन ही बना सके.

यह भी पढ़ें: 100 मैच में 0 शतक: विराट कोहली के फैंस को अब ये दिन भी देखना पड़ रहा है

2. रोवमेन पॉवेल

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमेन पॉवेल (Rovman Powell) को 2.80 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में खरीदा था परंतु वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पॉवेल ने 36 रन जरूर बनाए थे, लेकिन आरसीबी के खिलाफ वह अपना खाता भी नहीं खोल सके थे. वहीं, कोलकाता के खिलाफ रोवमेन ने न तो कोई विकेट लिया और बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर सके. सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके अलावा लखनऊ के खिलाफ भी उनका बल्ला नहीं चल सका सिर्फ 3 रन ही बना सके. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोवमेन पॉवेल के पास 39 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है. उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के एक IPL सीजन में 973 रन और 4 शतक का रिकॉर्ड खतरे में

3. डेवोन काॅनवे

न्यूजीलैंड के डेवोन काॅनवे (Devon Conway) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने एक करोड़ की राशि में खरीदा था, लेकिन कोलकाता के खिलाफ डेवोन सिर्फ 3 रन ही बना सके. इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिल पाया है. एक और बात बता दें कि पिछले साल के ऑक्शन में डेवोन को कोई खरीददार भी नहीं मिला था. डेवोन के पास 30 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है.

4. मनीष पांडे

मनीष पांडे (Manish Pandey) को लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. मनीष पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन मौजूदा सीजन में लखनऊ के लिए मनीष कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 66 रन ही बनाए. 32 साल के मनीष पांडे का सीजन में अभी तक बेस्ट स्कोर 38 रन रहा है जो उन्होंने मुंबई के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में बनाया था.

5. डेविड विली

इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म पेसर डेविड विली (David Willey) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने 2 करोड़ में खरीदा था. डेविड इंग्लैंड के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे परंतु आईपीएल में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में अभी तक 38 विकेट लेने वाले विली बैंगलोर के लिए कुछ खास नहीं कर सके हैं. उन्होंने चार मैचों में सिर्फ एक ही विकेट झटका है.

यह भी पढ़ें: T20 WC में रोहित-विराट क्यों, राहुल त्रिपाठी और दिनेश कार्तिक क्यों नहीं?