इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 46वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का आज शाम को आमना-सामना होने वाला है. लगातार पांच मैच में जीत हासिल कर सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से पांच विकेट से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें: RR vs MI: मुंबई के खिलाफ जोस बटलर के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

अब फ्रेंचाइजी को इस मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का सामना करना है. केन विलियमसन की हैदराबाद टीम को आठ में से पांच मैच जीत चुकी है, ज‍बकि चेन्‍नई को इतने ही मैच खेलकर केवल दो जीत मिली है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये मुकाबला चेन्नई के लिए बेहद खास होने वाला है. क्योंकि सीजन के शुरुआती मुकाबलों में चेन्नई की कप्तानी करने के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपना पद छोड़ दिया है. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने एक बार फिर से टीम की कमान संभाल ली है. इस सीजन में चेन्नई ने 8 में से महज 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि हैदराबाद ने 8 में से 5 में जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें: RR vs MI: राजस्थान को हराने में मुंबई के छूट गए पसीने, आखिरकार दर्ज की पहली जीत

सनराइजर्स हैदराबाद ने दो लगातार हार से शुरुआत की थी. लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार प्रर्दशन किया था और अगले 5 मुकाबले में जीत हासिल की. पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ हैदराबाद का जीत का सिलसिला रूक गया, जिसे टीम दोबारा शुरू करना चाहेगी. चेन्नई के प्लेआफ की दौड़ मुश्किल हो चुकी है. उसे बाकी बचे सभी मैच जीतने हैं.

यह भी पढ़ें: धोनी के कमान संभालने के बाद भी बड़ा सवाल, प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी चेन्नई

कैसी होगी पिच

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को सहायता मिल सकती है. वहीं, बल्लेबाजी में भी बड़े स्कोर बनते हैं. ऐसा माना जा रहा है. पिच पर ओस नहीं आएगी. ऐसे में स्पिन गेंदबाजों के पास भी मौका होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड, रवीन्द्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन प्रीटोरियस, ड्वेन ब्रॉवो, महेश चौधरी, महेश तीक्ष्णा

यह भी पढ़ें: IPL 2022 में रोहित का खराब फॉर्म बरकरार, 20 पारियों में गिने चुने रन

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, मार्को जानसेन, उमरान मलिक,निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर

यह भी पढ़ें: BCCI ने रणजी ट्राफी मैच के तारीखों में किया बदलाव, जानें नया शेड्यूल