इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 38वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होगा. दोनों टीमें सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. चेन्नई को कई मोर्चों पर अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा.

यह भी पढ़ें: मुंबई के लिए बुरे दिन, IPL इतिहास में टीम के नाम दर्ज हुआ खराब रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स के पास प्‍लेऑफ में पहुंचने का अभी भी मौका है. मगर उसे अपने कई मोर्चों में समय रहते सुधार की जरूरत है. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से सजी सीएसके ने 7 में से सिर्फ 2 मैचों में ही जीत दर्ज की है, जबकि 4 मुकाबले गंवाए हैं . वहीं, पंजाब किंग्स ने सात में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है. पंजाब आईपीएल अंकतालिका में आठवें स्थान पर है और चेन्नई नौवें स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: रोहित की कप्तानी से टीम इंडिया को खतरा, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कमान

गत चैंपियन चेन्नई इस सत्र में किसी भी विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. वह उस तरह का क्रिकेट नहीं खेल पाई जिसके लिए उसे जाना जाता है और कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मोर्चे से अगुवाई करने में नाकाम रहे हैं.

वहीं, पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स को नौ विकेट से मात दी थी. पंजाब टीम के बल्लेबाज आईपीएल ने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली-रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन को लेकर इरफान पठान ने कही ये बात

मयंक अग्रवाल,शाहरूख खान और शिखर धवन लगातार अच्छी पारियां नहीं खेल पाए हैं जबकि जॉनी बेयरस्टो को चार मौके मिले और वह चारों में नाकाम रहे. पंजाब टीम में गेंदबाजी में कागिसो रबाडा है जबकि अर्शदीप सिंह भी शानदार प्रदर्शन कर रहे है. तेज गेंदबाज हरफनमौला ओडियन स्मिथ की भूमिका अहम है लेकिन वह चिर परिचित अंदाज में खेल नहीं पा रहे हैं.

पिच रिपोर्ट

यह मैच वानखेड़े की पिच पर खेला जाएगा. पिछले दो मैचों ने टीम ने अपने स्कोर का सफलता पूर्वक बचाव किया है. ऐसे में टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी भी सकती हैं.

यह भी पढ़ें: T20: KL Rahul ने शतक जड़कर तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, रोहित का अब भी बरकरार

पंजाब की संभावित प्लेइंग-11

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह

चेन्नई की संभावित प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इन 5 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने लुटाए करोड़ों, अब पछता रहें