आज मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाया है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी नए कप्तान मैदान में है. चेन्नई ने रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: रवींद्र जडेजा की वाइफ धोनी को लेकर हुईं इमोशनल, कही ये बड़ी बात

इस बार का आईपीएल बाकी सभी आईपीएल से अलग है. इस बार आईपीएल में 8 टीमों की बजाय 10 टीमें शामिल होंगी. लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के रूप में आईपीएल को दो नई टीमें मिली है. इसके अलावा आईपीएल 2022 में नए नियम भी लागू होंगे.

यह भी पढ़ें: बतौर कप्तान मैदान पर उतरते ही रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज हो जाएगा ये अनोखा रिकॉर्ड

आप चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला व दूसरे आईपीएल मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप डिजनी हॉटस्टार पर भी मैच का आनंद उठा सकते हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग XI

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: वर्ल्ड कप खेलने वाले इस तेज गेंदबाज की तकदीर खराब, बने नेट बॉलर

चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेइंग XI

रवींद्र जडेजा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, एमएस धोनी (विकेटकीपर), एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर.

यह भी पढ़ें: बेहद स्टाइलिश हैं Rohit Sharma की वाइफ Ritika Sajdeh, आप भी देखें फोटोज

यह भी पढ़ें: आईपीएल में विराट कोहली से क्यों हुई थी लड़ाई? गौतम गंभीर ने बताई ये वजह