इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 15वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए है. 

IPL का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. इससे पहले फैंस के लिए बहुत बुरी खबर सामने आई है. क्योंकि अब आईपीएल 2022 का आयोजन बंद दरवाजों के बीच हो सकता है. फिलहाल मुंबई और पुणे में होने वाले लीग चरण के लिए स्टेडियमों की 25 प्रतिशत क्षमता में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति है.

यह भी पढ़ें: IPL में विराट कोहली के इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना नामुमकिन!

कोरोना वायरस के बढते मामलों के मद्देनजर इस अनुमति को अगले सात दिनों में वापस लिया जा सकता है.आईपीएल शुरू होने से पहले केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को राज्य में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के मिलने की चेतावनी दी है, जिसका आईपीएल पर असर पर पड़ा है. जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2022 के अधिकतर मैच मुंबई के मैदान पर खेले जाने हैं.

यह भी पढ़ें: IPL में फिर अपना जलवा बिखेरेंगी ये खूबसूरत एंकर्स, नजरें हटाना होगा मुश्किल

महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा था कि हमें केंद्र सरकार से सतर्क रहने के लिए एक पत्र मिला है. क्योंकि यूरोपीय देशों, दक्षिण कोरिया और चीन में कोविड के मामलों में वृद्धि हो रही है. हमारे स्वास्थ्य विभाग ने डीसी को सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने के लिए एक पत्र जारी किया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: KKR के स्टार प्लेयर Tim Southee ने कर ली शादी, टीम ने दी बधाई

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र को पूरी तरह से बायो-बबल में आयोजित करवाने के लिए तैयारी कर ली है. कोविड-19 संक्रमण के कारण अधिकतर मैच महाराष्ट्र में होंगे. लीग राउंड में कुल 70 मुकाबले होने हैं. मुंबई के तीन वेन्यू वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा पुणे में 15 मैच होंगे. सभी 10 टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल में 4-4 मुकाबले खेलेंगी.

इसके अलावा उन्हें पुणे और ब्रेबोर्न में 3-3 मैच खेलने होंगे. मौजूदा सीजन से टी20 लीग में मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है.

यह भी पढ़ें: धोनी-कोहली-रोहित नहीं, श्रेयस अय्यर का पसंदीदा कप्तान है ये खिलाड़ी