पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) दिल का दौरा (heart attack) पड़ने के बाद लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती हैं. इंजमाम की सोमवार शाम को सफल एंजियोप्लास्टी की गई.

1992 में पाकिस्तान की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे इंजमाम पिछले तीन दिनों से सीने में दर्द की शिकायत कर रहे थे. शुरूआती जांच में वह ठीक पाए गए लेकिन सोमवार को जांच में पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें सर्जरी के लिए ले जाना पड़ा. उनके एजेंट के मुताबिक इंजमाम की हालत स्थिर है लेकिन वह अभी डॉक्टर्स की निगरानी में है.

कौन है विराट का अनजान खिलाड़ी, जिसने आते ही बना डाला अनोखा IPL रिकॉर्ड

51 वर्षीय इंजमाम 375 मैच में 39.52 की औसत से 11701 रन के साथ ODI क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. साथ ही 119 टेस्ट में 49.60 की औसत से 8829 रन के साथ वह टेस्ट में पाकिस्तान के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं. इंजमाम ने ODI क्रिकेट में तीन विकेट भी चटकाए हैं. 

उन्होंने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और तब से पाकिस्तान में बल्लेबाजी सलाहकार और फिर 2016 से 2019 तक मुख्य चयनकर्ता के रूप में कई पदों पर रहे. उन्होंने अफगानिस्तान के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया है.

मौजूदा समय में इंजमाम यूट्यूब पर ‘Inzamam ul Haq – The Match Winner’ नाम से अपना एक चैनल चलाते हैं. इस चैनल के 3 लाख 48 हजार सब्सक्राइबर हैं. इंजमाम इस चैनल पर क्रिकेट से जुड़े अपने विचार साझा करते हैं. 

कौन हैं वेंकटेश अय्यर? IPL 2021 में KKR के लिए ताबड़तोड़ रन बटोर रहे हैं