Womens Asia Cup T20 2022; भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका (India Women vs Sri Lanka Women) को 8 विकेट से करारी मात दी. भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को महज 65 रन पर रोका और फिर 8.3 ओवर में स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ये मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. गेंदबाजी में भारत के लिए तेज गेंदबाज रेणुका सिंह 3 विकेट चटकाकर स्टार साबित हुईं. 

यह भी पढ़ें: विराट के फैन ने रोहित के फैन को मौत के घाट उतारा, जानें पूरा मामला

टॉस हारने के बाद गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तीसरे ही ओवर में पहली सफलता हासिल की. दीप्ति शर्मा ने विपक्षी टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू को रनआउट किया. रेणुका सिंह चौथा ओवर लेकर आईं, इस ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार तीन खिलाड़ी आउट हुए. इसमें से एक खिलाड़ी रनआउट थी. जिससे गेंदबाज की हैट्रिक न हो सकी. श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 9 रन हो गया. 16 रन के स्कोर पर पांचवां और 18 रन के स्कोर पर छठा विकेट गिरा. किसी तरह संघर्ष करके श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 65 रन बनाए.  

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू, यहां देखें सभी स्क्वॉड और पूरा शेड्यूल

इनोका राणावीरा ने सर्वाधिक नाबाद 18 रन की पारी खेली. ओशाडी राणासिंघे ने 13 रन बनाए. रेणुका सिंह ने 3 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए. स्नेह राणा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं. दो बल्लेबाज रन आउट हुए. 

भारतीय टीम ने 66 रन के स्कोर का पीछा करते हुए तेज शुरुआत की. शेफाली वर्मा महज 5 रन बनाकर आउट हुईं. लेकिन स्मृति मंधाना ने 25 गेंद में ताबड़तोड़ नाबाद 51 रन की पारी खेली. इस पारी में छह चौके और 3 छक्के शामिल थे. टूर्नामेंट की हाईएस्ट रन स्कोरर जेमिमा रॉड्रिग्स 2 रन बनाकर आउट हुईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारतीय टीम ने महज 8.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 71 रन बनाए और ये मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल देखें, चार वॉर्म अप मैच की भी डेट जानें

तेज गेंदबाज रेणुका सिंह अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुनी गईं, जबकि दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया.