India vs Pakistan: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में बारिश लगातार क्रिकेट का मजा खराब कर रही है. इससे पहले 2 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश ने ही खलल डाली और मैच रद्द हो गया था. लेकिन सुपर-4 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की भिड़ंत 10 और 11 सितंबर को हुई. जिसमें 10 सितंबर को बारिश ने खलल डाली लेकिन मैच 11 सितंबर को पूरा किया गया. रिजर्व डे होने से मैच हुआ और भारतीय टीम ने इस मौके को बिना गंवाए अपना पिछला हिसाब भी बराबर कर लिया. भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से बुरी तरह रौंद डाला.

इस मैच में जहां विराट कोहली और केएल राहुल ने बल्लेबाजी में पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिये. वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने अपने गेंद से पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया. कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजों को ढेर कर दिया.

यह भी पढ़ेंः Ind vs Pak: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर समेत 4 बल्लेबाजों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, राहुल ने भी मचा दिया गदर

India vs Pakistan मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया

10 सितंबर को जब मैच शुरू हुआ तो भारत ने 2 विकेट गंवा कर 147 रन बना लिये. इसमें 24.1 ओवर फेंके गए थे. वहीं, विराट और केएल राहुल क्रिज पर थे. वहीं, दूसरे दिन जब विराट और केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए तो दोनों ने मिलकर कहर बरपा दिया. विराट ने 122 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने भी 111 रन की नाबाद पारी खेली. विराट ने जहां 13000 रन वनडे रन पूरे किया और 47वां वडने शतक जड़ा. दोनों ने मिलकर भारत का स्कोर 356 रन पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ेंः Cricket में बने हैं ऐसे 5 Records जिसका टूटना नामुमकिन!

वहीं, जब पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो 32 ओवर में 128 रन बनाकर 8 विकेट गंवा दिये. वहीं आखिर में दो बल्लेबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह चोट की वजह से बैटिंग करने नहीं उतरे. इससे भारत ने 228 मैच को जीत लिया. कुलीदप यादन ने जबरदस्त गेंदबाजी कर गदर मचा दिया. 8 ओवर में कुलदीप यादन ने 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वहीं, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने भी 1-1 विकेट लिये. कुलदीप में आखिर के 4 विकेट लेकर पाकिस्तान को ढेर कर दिया.