IND vs NZ 2nd T20I; भारतीय क्रिकेट टीम ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी. पहला टी20 हार चुकी भारतीय टीम ने स्पिनर्स के सहारे सीरीज में वापसी की. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 99 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 19.4 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर है और तीसरा मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: Shafali Verma Biography in Hindi: शैफाली वर्मा की बायोग्राफी, उम्र और स्टैट जानें

अर्शदीप गेंद के साथ, सूर्यकुमार बल्ले के साथ चमके

भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने दो ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. स्पिन के लिए मददगार पिच पर युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव और दीपक हूडा ने एक-एक विकेट चटकाया. हार्दिक पांड्या के भी हाथ एक सफलता लगी. बल्लेबाजी में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक नाबाद 26 रन बनाए. बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच पर इशान किशन ने महत्वपूर्ण 19 रन बनाए.

भारतीय स्पिनर्स की शानदार गेंदबाजी

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड को फिन ऐलेन के रूप में पहला झटका दिया. इसके बाद शानदार फॉर्म से गुजर रहे डेवोन कॉनवे को वॉशिंगटन सुन्दर ने चलता किया. इसके बाद दीपक हूडा और कुलदीप यादव को भी एक-एक सफलता मिली. भारतीय स्पिनर्स ने 13 ओवर में 55 रन देकर 4 सफलताएं हासिल कीं. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने सर्वाधिक नाबाद 19 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: U19W Team India Prize Money: खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम की हुई बल्ले-बल्ले, इनाम में मिलेंगे इतने करोड़

सूर्यकुमार ने खेली अहम पारी

99 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल 11 रन बनाकर 17 रन के स्कोर पर आउट हो गए. इशान किशन ने 32 गेंद में संभलकर खेलते हुए 19 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी के बल्ले से 13 रन निकले. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुन्दर के बीच एक अच्छी साझेदारी पनप रही थी. लेकिन सूर्यकुमार की गलती के चलते सुंदर 10 रन बनाकर रनआउट हो गए. सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या ने नाबाद साझेदारी कर भारत को दो गेंद रहते हरा दिया. सूर्यकुमार 31 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, हार्दिक ने 20 गेंद में नाबाद 15 रन बनाए. ईश सोढ़ी और माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड को एक-एक सफलता दिलाई.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Titas Sadhu? महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से मचाया धमाल

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI  (IND vs NZ 2nd T20I Playing XI)

भारत: शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.

यह भी पढ़ें: शैफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने जीता U-19 T20 वर्ल्ड कप, फाइनल में इंग्लैंड को हराया