Who is Titas Sadhu in Hindi: आईसीसी अंडर-19 वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Under19 Womens T20 World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड (INU19-W vs ENU19-W) के बीच हुआ. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 68 रन ही बना पाई थी. जवाब में टीम इंडिया ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर 69 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. इस वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया की टिटास साधू (Who is Titas Sadhu) ने गेंदबाजी से खूब धमाल मचाया. एक और जरूरी बात बता दें कि अंडर-19 वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टिटास साधू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. चलिए आपको उनके बारे में डिटेल में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: शैफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने जीता U-19 T20 वर्ल्ड कप, फाइनल में इंग्लैंड को हराया

कौन हैं टिटास साधू? (Who is Titas Sadhu?)

टिटास साधू पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. टिटास को आने वाले सालों में टीम इंडिया का भविष्य कहा जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टिटास को नई और पुरानी दोनों गेंदों से कहर बरपाने में महारत हासिल है. टिटास साधू का जन्म सितंबर 2004 में चिनसुरा, पश्चिम बंगाल में हुआ था. उनके पिता क्रिकेट एकेडमी चलाते थे, लेकिन टिटास की क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं थी. टिटास को बचपन में स्विमिंग, रनिंग और एथलेटिक्स में रुचि थी और वो क्रिकेट को सिर्फ देखना पसंद करती थी.

यह भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Lucknow T20I Records in Hindi: अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड जानें

टिटास के पिता को जब एकेडमी चलाते हुए 2 साल हो गए तो उस समय टिटास 13 वर्ष की हो चुकी थी. एक दिन बारिश के कारण एकेडमी बंद थी तो टिटास के ट्रेनर पिता ने उनको बाॅल डालने के लिए कहा और उस दिन वो पहली बार टेनिस बॉल से क्रिकेट खेली थी. इसके बाद 13 साल की उम्र से टिटास ने क्रिकेट खेलना शुरू किया और अपने पिता की एकेडमी ज्वाइन की. जब वो दसवीं क्लास में हुई तो उन्होंने ट्रायल दिया पर सेलेक्ट नहीं हुई. कोरोना महामारी के बाद सीनियर टीम के लिए ट्रायल दिया और नेट बॉलर के तौर पर बंगाल की सीनियर टीम में सेलेक्ट हो गई.

टिटास साधू ने सीनियर वूमंस टी20 टूर्नामेंट में बंगाल की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए. ये टूर्नामेंट उनके क्रिकेट करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. टिटास के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम में जगह मिली. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

यह भी पढ़ें: Senwes Park Potchefstroom Pitch Report in Hindi: सेनवेस पार्क की पिच रिपोर्ट और टी20 रिकॉर्ड देखें

टिटास साधू ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान 9 विकेट हासिल किए. इंग्लैंड के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में टिटास साधू ने 4 ओवर में मात्र 6 रन दिए और 2 विकेट चटकाए. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि टिटास साधू भारतीय महिला क्रिकेट टीम का भविष्य है.