IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं. इस मैच में टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने शानदार अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही उन्होंने शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को पीछे छोड़ दिया. जयसवाल अभी 21 साल के हैं और उन्होंने सिर्फ दो पारियों में ही शानदार प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ेंः Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप का ऐलान, जानें कब और कहां भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान?

मैच में अर्धशतक लगाया (IND vs WI)

यशस्वी जयसवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में 171 रन की पारी खेली थी. उनकी वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही. अब दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 57 रन बनाए. इस तरह उनकी पहली दो पारियों में 228 रन हो गए हैं. उन्होंने शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को पीछे छोड़ दिया है. पहली दो पारियों में धवन ने 210 रन और पृथ्वी ने 204 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ेंः Ishan Kishan Birthday Video: पहले पोस्ट किया बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो, फिर ईशान किशन ने कर दिया डिलीट!

पहली दो पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी:

रोहित शर्मा- 288 रन
सौरव गांगुली- 267 रन
यशस्वी जयसवाल- 228 रन
शिखर धवन- 210 रन
पृथ्वी शॉ- 204 रन
सुरेश रैना- 182 रन
राहुल द्रविड़- 179 रन

यह भी पढ़ें: ODI Match में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक मारने वाले टॉप 10 भारतीय खिलाड़ी

डेब्यू टेस्ट में दिखाया दम

यशस्वी जयसवाल ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार क्रिकेट खेला. इसी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया, फिर तीसरे नंबर पर ओपनिंग की जिम्मेदारी शुबमन गिल को दी गई. उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से कोच और कप्तान को भरोसा जीत लिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में 171 रन जड़े. वह विदेश में टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले पहले भारतीय ओपनर हैं.

यह भी पढ़ें: MS Dhoni के बाइक कलेक्शन का शो रूम आपने देखा क्या, देखें वीडियो

आईपीएल में किया कमाल

आईपीएल 2023 में यशस्वी जयसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को आकर्षित किया. वह राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए. उन्होंने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था. इसके अलावा उन्होंने 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 10 शतकों की मदद से 2016 रन बनाए.