भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा. यह मैच कई मायनों में खास होगा. ये मैच अमेरिका में खेला जा रहा है. ये मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में होगा. भारतीय टीम इस मैच में सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए उतरेगी. वहीं, वेस्टइंडीज टीम सीरीज में वापसी करने के लिए पूरी ताकत लगाएगी. क्योंकि टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से बढ़त बना चुका है.

यह भी पढ़ेंः CWG 2022 Cricket: गोल्ड मेडल मैच में पहुंची इंडिया, इंग्लैड को 4 रन से हराया

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. आपको बता दें, टीम इंडिया अमेरिका में पहले भी टी20 मैच खेल चुकी है. हालांकि, उसमें टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड रहा था. पिछली बार भी वेस्टइंडीज की टीम सामने थी लेकिन टीम इंडिया 1-0 से सीरीज हार गई थी.

यह भी पढ़ेंः क्रिकेट में करियर बनाने की ऐसी चाहत, 9 साल बाद परिवार से मिला ये खिलाड़ी

दरअसल पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया का दूसरा मैच बारिश में धूल जाने के कारण सीरीज हाथ से निकल गई. हालांकि, मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज में बढ़त बनाए हुए है. अगर वह मैच जीत जाती है तो सीरीज टीम इंडिया के नाम हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः सूर्यकुमार यादव का ICC T20I रैंकिंग में धमाल, हिला दी बाबर आजम की बादशाहत

फ्लोरिडा के मैदान में अब तक 12 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले खेलने वाली टीम 9 मुकाबले जीती है.

भारत की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज की टीम- ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (सी), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (डब्ल्यू), जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रेक्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय