भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) टी20 की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा. पहले टी20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट (cricket) टीम ने वेस्टइंडीज को आसानी से 6 विकेट के अंतर से हरा दिया था. भारत और वेस्टइंडीज के अलावा इस मैच में एक और जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है. मैच में मुकाबला टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच होगा.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma सीरीज जीतने के लिए Ishan Kishan के साथ नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी के साथ कर सकते हैं ओपनिंग

बता दें कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे अधिक रन बनाने की की रेस चल रही है. इस दौड में विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल हैं. लेकिन अभी न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) इस रेस में टॉप पर बने हुए हैं. टी20 की सीरीज के दूसरे मुकाबले में कोहली और रोहित के पास मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़कर टॉप स्कोरर बनने का का मौका है.

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने 112 टी20 मैच में 3299 रन हासिल किए है. अगर बात करें विराट कोहली की तो इस रेस में मार्टिन गुप्टिल से 55 रन पीछे हैं. विराट ने 96 मुकाबलों में 3244 रन बनाये हैं. वहीं रोहित शर्मा ने 120 मैच में 3237 बनाए है और यह तीसरे नंबर पर है. रोहित कोहली से इस रेस में केवल 7 रन पीछे हैं.अब होने वाले इस मैच में देखते है कि आखिर कौन रेस में आगे निकलता है.

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: मुश्किल घड़ी में आकर रहाणे ने जड़ा शानदार शतक, श्रीलंका सीरीज के लिए ठोका दावा

टीम इंडिया संभावित Playing XI

ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर/शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर/मोहम्मद सिराज/आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल.

वेस्टइंडीज संभावित Playing XI

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलेन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, शेल्डन कॉटरेल/डोमिनिक ड्रेक्स.

यह भी पढ़ें: IPL में कम में बिके यश धुल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू पर किया शानदार प्रदर्शन, जड़ा शतक