भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच आज से तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज लखनऊ में शुरू हो रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें टीम इंडिया (Team India) को इस सीरीज के शुरू होने के पहले ही दो बड़े झटके लग चुके हैं. तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दोनों खिलाड़ी चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बायो-बबल ब्रेक के तहत टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में आने वाले तीन मुकाबलों में कई युवा खिलाड़ियों के लिए टीम में अपनी जगह बनाने का शानदार मौका है.

यह भी पढ़ेंः इस खिलाड़ी ने पहले टीम इंडिया को दिया झटका, अब IPL की टीम CSK को भी मिल सकती है बुरी खबर

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. श्रीलंका के खिलाफ भी टीम मैनेजमेंट ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की युवा ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी. वहीं, तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले से पहले संजू सैमसन को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया था. रोहित ने कहा था कि, “संजू टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के लिए दौड़ में भी शामिल हैं.” संजू सैमसन (Sanju Samson) पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतर सकते हैं.

मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा का रोल काफी अहम हो जाता है. रोहित के साथ पांचवें नंबर पर संजू सैमसन और छठे नंबर पर बतौर फिनिशर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) खेलते नजर आ सकते हैं. इनके अलावा सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं जो कि 4 महीने बाद भारतीय टीम के लिए मैदान पर वापसी करेंगे. बता दें कि रवींद्र जडेजा काफी लंबे समय से चोट के चलते मैदान से बाहर थे.

यह भी पढ़ेंः देश के इन 3 क्रिकेट स्टेडियम में पिछले 10 सालों से नहीं खेला गया कोई मैच, एक में सचिन ने लगाया था दोहरा शतक

तेज गेंदबाजी में हर्षल पटेल (Harshal Patel), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मोर्चा संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं. स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम का नेतृत्व कर सकते हैं. उनके साथ रवींद्र जडेजा दूसरे स्पिनर के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं. साथ ही जडेजा का रोल सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के रूप में ही काफी अहम रहेगा.

संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ेंः ICC T20I Rankings: सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने लगाईं लंबी छलांग, कोहली टॉप-10 में बरकरार