देश में क्रिकेट (Cricket)अधिक लोकप्रिय है. इस खेल को छोटी उम्र के बच्चे भी खेलते है. खेल को क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. क्रिकेट का आयोजन बड़े लेवल पर स्टेडियम (stadium) में किया जाता है. इसके लिए स्टेडियम में सभी सुविधा उपलब्ध रहती है. दर्शकों के बैठने से समेत कई सुविधा होती है. स्टेडियम को एक बड़े पैमाने पर बनाया जाता है. देश के लगभग सभी राज्यों में क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium) मौजूद है. जानकारी के लिए बता दें कि कई ऐसे भी राज्य है. जिनमे दो से अधिक क्रिकेट स्टेडियम बने हुए है.अभी हाल ही में अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम बना है. यह मोटेरा में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के अंदर स्थित है.

यह भी पढ़ें:  IND vs SL 1st T20I: कल होगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच, जानें कहां होगा लाइव प्रसारण

 इसमें 132,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 3 बड़े क्रिकेट स्टेडियम के बारे में बताएंगे. जहां टीम इंडिया ने पिछले 10 सालों से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. इनमे से एक स्टेडियम ऐसा है. जहां सचिन ने अपने वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक भी लगाया था.

बरकतुल्ला खाँ स्टेडियम

यह स्टेडियम राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित है. इस मैदान की स्थिति पूर्ण रूप से ठीक है. इस मैदान में 18 सालों से कोई मैच नहीं खेला गया है. बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में लास्ट इंटरनेशनल मुकाबला 18 साल पहले खेला गया था. आखिरी मैच में भारत और वेस्टइंडीज के बीच बर्ष 2002 में वनडे मुकाबला हुआ था. इसमें टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से मात दी थी. इस मैच में राहुल द्रविड़ समेत युवराज सिंह ने बेहतरीन अर्धशतक भी लगाया था.

यह भी पढ़ें:  ICC T20I Rankings: सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने लगाईं लंबी छलांग, कोहली टॉप-10 में बरकरार

कप्तान रूप सिंह स्टेडियम

कप्तान रूप सिंह स्टेडियम मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित है. स्टेडियम में अब तक 12 अन्तर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों का आयोजन किया जा चुका है. इस स्टेडियम में 45000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इस स्टेडियम का नाम महान भारतीय हॉकी खिलाड़ी रूप सिंह के ऊपर रखा गया था. जो स्वयं कप्तान ध्यानचंद के छोटे भाई थे. स्टेडियम में साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए टीम इंडिया ने 153 रनों से जीत हासिल की थी. सचिन तेंदुलकर ने विश्व स्तर पर अपना पहला दोहरा शतक लगाया था. दक्षिण अफ्रीका और भारत के इस मैच के बाद से अब तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है.

कीनन स्टेडियम

झारखंड के जमशेदपुर में स्थित देश का एक प्रमुख स्टेडियम है. टाटा स्टील के द्वारा इस स्टेडियम का रखरखाव किया जाता है. इस स्टेडियम में लास्ट वनडे भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ष 2006 में हुआ था. मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के साथ वीरेंद्र सहवाग ने पारी को शुरू किया था. इस मैच के बाद से यहा पर कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें:  रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर बताया अपना सीक्रेट!