भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैंचों की टी20 सीरीज का आगाज होनेवाला है. आईपीएल (IPL) के बाद ये टीम इंडिया की पहली टी20 सीरीज है. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शाम के 7 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया को इस सीरीज से पहले झटका लगा है क्योंकि, सीरीज से केएल राहुल बाहर हो गए हैं. वह इस सीरीज की कप्तानी कर रहे थे. लेकिन अब टीम का कमान ऋषभ पंत संभालेंगे. पंत पहली बार कमान संभालने जा रहे हैं. ऐसे में ये मैच उनके लिए और टीम इंडिया के लिए बेहद खास होगा. ऋषभ टी20 फॉर्मेट में भारत के 8वें कप्तान होंगे.

यह भी पढ़ेंः ऋषभ पंत बने टीम इंडिया के कप्तान, गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने शेयर किया मैसेज

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. साउथ अफ्रीका टीम की कमान टेंबा बावूमा (Temba Bavuma) संभाल रहे हैं. साउथ अफ्रीका इससे पहले 2020 में टी20 सीरीज के लिए भारत आई थी. हालांकि, ये सीरीज कोरोना की भेंट चढ़ गई थी.

यह भी पढ़ेंः IND vs SA T20I: IPL में साथ मचाया धमाल, अब दोस्ती ताक पर रख एक दूसरे से भिड़ेंगे ये खिलाड़ी

आपको बता दें, भारत और साउथ अफ्रीका के पहले मैच में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है. टीम इंडिया ने 12 टी20 मैचों में लगातार जीत हासिल की है. अगर ये मैच जीत जाती है तो यह 13वीं जीत होगी.

भारत की टीम- ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान

साउथ अफ्रीका की टीम- क्विंटन डी कॉक (w), टेम्बा बावुमा (c), रीज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे

यह भी पढ़ेंः Team India का मिस्ट्री गेंदबाज अचानक कहां चला गया, 7 तरह की फेंकता है गेंद