टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जा रही पांच मैच की टी20 सीरीज बड़े ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. अब तक हुए चार मैच में सीरीज दो-दो की बराबरी पर अटकी हुई है. सीरीज का पांचवां और फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में 19 जून को शाम 7 बजे से खेला जाएगा. मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी.

यह भी पढ़ें: IND vs SA 5th T20 Dream11 prediction: युजवेंद्र चहल को बनाएं कप्तान, देखें आज की ड्रीम 11 टीम

साउथ अफ्रीका ने सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारतीय टीम को दबाव में ला दिया था. लेकिन ऋषभ पंत की कप्तानी में भारतीय टीम ने अगले दो मैच जीतकर सीरीज में अच्छी वापसी की है. तीसरे और चौथे टी20 में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. एक बार फिर निर्णायक मुकाबले में कप्तान ऋषभ पंत को अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. 

यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या के असली हीरों कौन है, बताया सफल कैमबैक के लिए पुराना किस्सा

पिछले मैच में क्या हुआ था 

टीम इंडिया ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका को 82 रन से एकतरफा हार थमाई थी. अब युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम की नजर सीरीज अपने कब्जे में करने पर होने वाली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने दिनेश कार्तिक के 55 और हार्दिक पांड्या के 46 रन की बदौलत 6 विकेट खोकर 169 रन बनाये थे. इसके बाद आवेश खान ने 4 विकेट और युजवेंद्र चहल ने दो विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीका को 87 रन पर समेट दिया.

यह भी पढ़े: जल्द ही संन्यास ले सकता हैं यह दिग्गज क्रिकेटर! विराट के बाद कोई पूछने वाला नहीं

पांचवें व निर्णायक मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग XI: रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान.

साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग XI: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, रसी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी.