IND vs SA 2nd ODI; भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे ODI मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और प्लेइंग XI में दो बदलाव का ऐलान भी किया. इसके साथ ही भारतीय प्लेइंग XI में भी दो बदलाव हुए हैं. ऑलराउंडर शाहबाज अहमद डेब्यू कर रहे हैं और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी इस मुकाबले में खेलते नजर आएंगे. 

यह भी पढ़ें: टेनिस स्टार राफेल नडाल की घर गूंजी किलकारी, पत्नी मारिया पेरेलो ने बेटे को जन्म दिया

पहले मैच में खेलने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI से बाहर हुए हैं. साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI में भी दो बदलाव हुए हैं. कप्तान टेम्बा बावुमा और तबरेज शम्सी प्लेइंग XI से बाहर हुए हैं. रीज़ा हेंड्रिक्स और ब्योर्न फोर्टुइन को प्लेइंग XI में जगह मिली है. 

यह भी पढ़ें: T20 WC 2022: मेलबर्न में पहला मैच लेकिन पर्थ पर ट्रेनिंग कर रही टीम इंडिया, जानें वजह

टीम इंडिया प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज. 

साउथ अफ्रीका प्लेइंग XI: जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टुइन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे. 

शाहबाज ने अब तक 29 आईपीएल मैचों में 18.6 की औसत और 118.72 की स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए हैं और 36.31 की औसत से 13 विकेट चटकाए हैं. लिस्ट ए (घरेलू 50 ओवर) क्रिकेट की बात करें तो शाहबाज ने अब तक 27 मैच में 47.28 की औसत और 92.45 की स्ट्राइक रेट से 662 रन बनाए हैं. जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. इस फॉर्मेट में शाहबाज ने 39.20 की औसत से 24 विकेट चटकाए हैं. 

यह भी पढ़ें: Ajinkya Rahane के घर गूंजी किलकारी, पत्नी राधिका ने बेटे को दिया जन्म

दूसरे ODI मुकाबले से पहले पीठ की समस्या का सामना कर रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर सीरीज से बाहर हो गए थे. वहीं साउथ अफ्रीका के ड्वेन प्रिटोरियस अंगूठे की चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं.