IND vs PAK Free Live Streaming: एशिया कप 2023 की 30 अगस्त बुधवार को धमाकेदार शुरुआत हुई और पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का पहला मैच 238 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. लेकिन अब पाकिस्तान के प्रशंसक दुआ करेंगे कि उनकी टीम शनिवार को अगले मैच में भी ऐसा ही खेले. एशियाई क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में शनिवार को श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान का सामना भारत से होने वाला है. जहां पाकिस्तान का यह दूसरा मैच होगा वहीं भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. दोनों टीमें मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आइए जानते हैं फैंस इस मैच को ऑनलाइन फ्री में कहां देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup Records: एशिया कप के इतिहास में किस टीम ने बनाया है सबसे बड़ा स्कोर, देखें पूरी लिस्ट

कब खेला जाएगा IND vs PAK का मैच? (IND vs PAK Free Live Streaming)

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच 2 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे (IST) खेला जाएगा.

टीवी पर IND vs PAK का प्रसारण कहां देखें? (IND vs PAK Free Live Streaming)

IND vs PAK एशिया कप मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

IND vs PAK की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

फैंस IND vs PAK एशिया कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

एशिया कप में IND vs PAK आमने-सामने

एशिया कप में भारत का पाकिस्तान से 17 बार सामना हुआ है. भारत ने खेले गए 17 मैचों में से नौ जीते हैं और पाकिस्तान ने छह मैच जीते हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup Records: एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप 5 विकेटकीपर, देखें पूरी लिस्ट

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (ट्रैवलिंग रिजर्व)

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व)