रांची में खेले जा रहे हैं भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच दूसरे अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 279 रनों का लक्ष्य दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए. इस दौरान एडेन मार्कराम ने 79 और रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रनों की शानदार पारी खेली.

यह भी पढ़ें: शाहबाज अहमद ने इस तरह चटकाया अपने करियर का पहला इंटरनेशनल विकेट, देखें VIDEO

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्कराम ने 89 बाॅल पर 79 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्का जड़ा. वहीं, रीजा हेंड्रिक्स ने 76 बॉल पर 74 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और एक छक्का जड़ा.

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के पीछे-पीछे ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं उर्वशी रौतेला! इंस्टा पोस्ट देख माथा पकड़ लेंगे

इनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 26 बॉल पर 30 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके और दो छक्के जड़े. डेविड मिलर ने नाबाद 34 बॉल पर 35 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके जड़े. इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: टेनिस स्टार राफेल नडाल की घर गूंजी किलकारी, पत्नी मारिया पेरेलो ने बेटे को जन्म दिया

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11

जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (सी), ब्योर्न फोर्टुइन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे