ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा ख़त्म होने पर ICC ने ODI खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. बल्लेबाजों में बड़ी लीड के साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं. ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप चार बल्लेबाजों में दो पाकिस्तानी और दो भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं.  

बाबर आजम 891 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं. जोकि दूसरे नंबर पर काबिज विराट कोहली से 80 अंक ज्यादा हैं. सात स्थानों की छलांग के साथ पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक़ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 791 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक 789 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. 

यह भी पढ़ेंः IPL में नाक कटा रहा है ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, 242 रन देकर एक विकेट चटकाता है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ख़त्म हुई तीन मैच की ODI सीरीज में इमाम उल हक़ ने 149.00 की औसत से 298 रन बनाए थे. बाबर आजम ने 138 की औसत से 276 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने सीरीज के दौरान दो-दो शतकीय पारियां खेली हैं.

टॉप 10 बल्लेबाजों में छठे पर रॉस टेलर, सातवें पर जॉनी बेयरस्टो, आठवें पर रस्सी वैन डेर डुसेन, नौवें पर डेविड वॉर्नर और 10वें पर ऐरॉन फिंच हैं. 

ODI गेंदबाजों की रैंकिंग

ODI गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 726 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं. इंग्लैंड के क्रिस वोक्स दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के जॉस हेजलवुड तीसरे, न्यूजीलैंड के मैट हेनरी चौथे और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान टॉप-5 में इकलौते स्पिनर हैं. 

भारत के जसप्रीत बुमराह छठे, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी सातवें, बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन आठवें और नौवें स्थान पर हैं. जबकि अफगानिस्तान के राशिद खान 10वें स्थान पर हैं. 

ODI ऑलराउंडर में शाकिब अल हसन पहले, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स तीसरे, राशिद खान चौथे और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पांचवें स्थान पर हैं. 

यह भी पढ़ेंः इकलौते T20 में AUS ने PAK को धोया, KKR के बल्लेबाज ने की जमकर धुनाई