ICC Men’s Test Bowlers’ Rankings; ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान व तेज गेंदबाज पैट कमिंस अब गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग (ICC Men’s Test Rankings) में नंबर-1 गेंदबाज नहीं रहे हैं. इंग्लैंड के पेसर जेम्स एंडरसन ने कमिंस और भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ते हुए टेस्ट गेंदबाजी की बादशाहत हासिल कर ली है. 40 वर्षीय इंग्लिश गेंदबाज अब ताजा रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: PSL 2023 Points Table: मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच टॉप पोजीशन की जंग, देखें अंक तालिका

जेम्स एंडरसन अभी इंग्लैंड टीम के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं. पिछले हफ्ते माउंट माउंगानुई में इंग्लैंड की न्यूजीलैंड पर 267 रन की जोरदार जीत के दौरान एंडरसन ने सात विकेट चटकाए थे. कमिंस 4 साल नंबर-1 की पोजीशन पर रहने के बाद अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर बरक़रार हैं.

यह छठी बार है कि एंडरसन टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 के पायदान पर पहुंचे हैं. दाएं हाथ का ये गेंदबाज मई 2016 में पहली बार नंबर एक गेंदबाज बना था. बता दें कि एंडरसन ने 2003 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें: Women’s T20 World Cup 2023 Semi-Final Schedule: भारत का सेमीफाइनल मैच किससे है? देखें आगे का शेड्यूल

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग (ICC Men’s Test Bowlers’ Rankings)

1 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 866
2 रविचंद्रन अश्विन भारत 864
3 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 858
4 ओली रॉबिन्सन इंग्लैंड 820
5 जसप्रीत बुमराह भारत 795
6 शाहीन अफरीदी पाकिस्तान 787
7 कागिसो रबाडा साउथ अफ्रीका 776
8 काइल जेमिसन न्यूजीलैंड 765
9 रवींद्र जडेजा भारत 763
10 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 735

जेम्स एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर सर्वाधिक विकेट हैं. वह सिर्फ श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न से पीछे हैं. एंडरसन के नाम 178 टेस्ट में 25.94 की औसत से 682 विकेट हैं. मुरलीधरन के 133 मैच में 800 और वॉर्न के 145 मैच में 708 विकेट हैं. अश्विन 463 विकेट के साथ इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं. एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज हैं.

रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी रैंकिंग में फायदा

स्पिनर रवींद्र जडेजा टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में सात पायदान की छलांग के साथ नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच की सीरीज के पहले दो टेस्ट में जडेजा 17 और अश्विन 14 विकेट चटका चुके हैं. टीम के साथी अक्षर पटेल ने सीरीज के पहले दो मैच में 158 रन बनाए हैं और वह ऑलराउंडर की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.