पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शुक्रवार को हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. इस मैच से पहले तक प्लेऑफ में पहुंचना RCB के अपने हाथ में था. लेकिन अब उसे बाकी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा. बता दें कि सभी लीग मैच ख़त्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 स्थानों पर रहने वाली टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी.  

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली ने ‘भगवान’ से की लंबी बातचीत, पूछा- मेरा लक कहां है

RCB का अभी क्या हाल है 

13 मैच में 7 जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. हालांकि, नेट रनरेट (-0.323) के मामले में वह बाकी दावेदारों से काफी पीछे है. पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स से ऊपर पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस (18 पॉइंट्स), दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स (16 पॉइंट्स) और तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (14 पॉइंट्स) है. बाकी दावेदारों में दिल्ली कैपिटल्स (12 पॉइंट्स), पंजाब किंग्स (12 पॉइंट्स) और सनराइजर्स हैदराबाद (11 मैच में 10 पॉइंट्स) हैं.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने बनाया ऐसा IPL रिकॉर्ड, फैंस के साथ हेटर्स भी कहेंगे- वाह

RCB के हाथ में क्या है 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब सिर्फ एक मुकाबला और बचा है. RCB को ये मैच पॉइंट्स टेबल की टॉपर गुजरात टाइटंस के खिलाफ 19 मई को खेलना है. RCB को किसी भी कीमत पर ये मैच जीतना होगा. वरना उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा और वो प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच एक मैच है. उन दोनों में से जीतने वाली टीम के 14 पॉइंट्स हो जाएंगे और कम नेट रनरेट के चलते RCB बाहर हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Playoffs Tickets: जानें कैसे होगी बुकिंग और टिकट की कीमत

RCB को बाकियों के मैचों से क्या परिणाम चाहिए

14 फरवरी 

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- KKR की जीत

15 फरवरी 

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स – LSG की जीत 

16 फरवरी 

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स- पंजाब किंग्स की जीत 

17 फरवरी 

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- मुंबई की जीत 

18 फरवरी 

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स- LSG की जीत

19 फरवरी 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस- RCB की जीत 

20 फरवरी 

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- CSK की जीत 

21 फरवरी 

मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स- MI की जीत

22 फरवरी 

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स- SRH की जीत 

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए RCB को अपना मैच जीतने के साथ कामना करनी होगी कि दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद अपना कम से कम एक मैच हार जाएं. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2022 में खराब अंपायरिंग से आग बबूला हुए संजय मांजरेकर और पीयूष चावला